23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेजा गया, ईडी रिमांड पर फैसला दो फरवरी को

हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट ने होटवार जेल भेज दिया है. ईडी रिमांड पर फैसला दो फरवरी को होगा. हेमंत सोरेन की पेशी से पहले कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

Hemant Soren Sent to Jail|झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता हेमंत सोरेन को ईडी के विशेष जज दिनेश राय ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद उन्हें कोर्ट से ही होटवार जेल भेज दिया गया. हेमंत सोरेन की रिमांड पर फैसला शुक्रवार (दो फरवरी) को होगा.

महाधिवक्ता बोले- प्रिडिकेट ऑफेंस नहीं, ईडी ने कहा- शेड्यूल ऑफेंस

पीएमएलए कोर्ट में हेमंत सोरेन का पक्ष रखते हुए झारखंड के महाधिवक्ता ने कहा कि यह प्रिडिकेट ऑफेंस नहीं है. वहीं, ईडी के वकील ने दलील दी कि आईपीसी की धारा 120बी के तहत कार्रवाई जारी है. इसलिए इन्हें कस्टडी में लेना अनिवार्य है. यह कार्रवाई शेड्यूल ऑफ ऑफेंस में आता है. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. साथ ही कहा कि रिमांड पर फैसला कल सुनाया जाएगा.

मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर हेमंत सोरेन ने किया लोगों का अभिवादन

हेमंत सोरेन को गुरुवार (1 फरवरी) को कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. हेमंत सोरेन ने कोर्ट परिसर में हाथ हिलाकर मुस्कुराते हुए वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भूमि घोटाला मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया था. इसके पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से करीब आठ घंटे तक पूछताछ चली थी. ईडी के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: सीएम आवास ने जारी किया हेमंत सोरेन का वीडियो संदेश, झामुमो नेता ने कहा- शिबू सोरेन का बेटा हूं, नहीं डरता
डीसी-एसएसपी ने लिया कोर्ट की सुरक्षा का जायजा

हेमंत सोरेन की पीएमएलए कोर्ट में पेशी से पहले कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. सिटी एसपी खुद कोर्ट परिसर में मौजूद थे. रांची के एसएसपी और उपायुक्त दोनों ने कोर्ट परिसर में जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उधर, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने ईडी ऑफिस जाकर उनसे मुलाकात की.

गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने किए कई काम

गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने कई काम किए. उन्होंने विधायकों के नाम चिट्ठी लिखी. 5 मिनट 17 सेकेंड का एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया. चंपई सोरेन को गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा सौंपने के बाद हेमंत सोरेन सीएम आवास पहुंचे. यहां से ईडी की टीम ने उन्हें अपने साथ ले गई.

Also Read: हेमंत सोरेन गिरफ्तार, जमीन घोटाला मामले में ईडी ने कसा शिकंजा
कानूनी प्रक्रिया के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार

ईडी ऑफिस में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद हेमंत सोरेन को आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, इसके पहले उन्हें बता दिया गया था कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हेमंत सोरेन ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. उन चीजों के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, जिससे उनका कोई लेना-देना ही नहीं है. हेमंत सोरेन ने साथ ही कहा कि वह झारखंड के युवाओं, महिलाओं, दलित, पिछड़े, गरीब और आदिवासियों के लिए काम कर रहे थे. गिरफ्तारी के बाद उस काम को अभी वे नहीं कर पाएंगे.

गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने कही ये बातें

हेमंत सोरेन ने कहा कि उनको काम करने से रोकने के लिए षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है. लेकिन, वे डरने वाले नहीं हैं. वे शिबू सोरेन के बेटे हैं. जब लौटेंगे, तो गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को हक दिलाने के लिए और मजबूती के साथ लड़ाई करेंगे. उनको प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ और मजबूती से लड़ेंगे.

Also Read: हेमंत सोरेन ने ईडी के 4 अधिकारियों के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel