23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहां हैं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन? झामुमो नेता कब मनाएंगी होली? ‘एक्स’ पर कर दिया ये ऐलान

कल्पना सोरेन के हर ट्वीट में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अपने विरोधियों के लिए भी कुछ संदेश होता है. होली और बाहा पोरोब के दिन भी उन्होंने एक ट्वीट किया.

Kalpana Soren Latest Tweet|झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में जब से जेल गए हैं, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन उनका सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ हैंडल कर रहीं हैं. इसी हैंडल से वह लगातार ट्वीट करतीं हैं और अपने विचारों से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के समर्थकों को प्रेरित करतीं हैं. लोगों से जानकारियां साझा करतीं हैं.

कल्पना सोरेन ने ‘एक्स’ पर किया ये ट्वीट

कल्पना सोरेन के हर ट्वीट में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अपने विरोधियों के लिए भी कुछ संदेश होता है. होली और बाहा पोरोब के दिन भी उन्होंने एक ट्वीट किया. इसमें शादी के बाद पहली बार अकेले होली मनाने का जिक्र है. इस ट्वीट में हेमंत सोरेन का अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का एक फोटो है. हेमंत सोरेन पिता के माथे पर गुलाल लगा रहे हैं. इस फोटो में एक तरफ कल्पना सोरेन भी खड़ी हैं.

देशवासियों को दी होली और बाहा पोरोब की बधाई

इस ट्वीट के जरिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता और सूबे के पूर्व सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने देशवासियो को रंगों के त्योहार होली और बाहा पोरोब की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने बिना किसी का नाम लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भाजपा की अगुवाई में चल रही केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.

शादी के बाद पहली बार हेमंत जी के बिना मना रही होली : कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा है कि शादी के बाद आज पहली बार मैं हेमंत जी के बिना होली का पर्व मना रही हूं. अपने ससुराल नेमरा स्थित घर पर हूं. कल्पना सोरेन आगे लिखतीं हैं कि तानाशाही शक्तियों ने झूठे केस, मुकदमों में फंसाकर उनके पति हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया.

Also Read : मुंबई जाने से पहले कल्पना सोरेन का ट्वीट- हेमंत से सप्ताह में एक दिन कुछ समय के लिए मिल पाती हूं

तानाशाही शक्तियों का दमन ज्यादा दिन नहीं चलेगा

उन्होंने लिखा कि आज हेमंत जी को भले झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेज दिया. भले ही राज्यवासियों, मुझसे, परिवार और बच्चों से हेमंत सोरेन को दूर कर रखा है, पर तानाशाही शक्तियों का ये दमन ज्यादा दिन नहीं चलेगा. भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं.

लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की जिम्मेदारी कल्पना पर

इसके आगे कल्पना मुर्मू सोरेन ने लिखा है कि वह अब होली उसी दिन मनाएंगी, जब हेमंत सोरेन वापस अपने परिवार के बीच होंगे. बता दें कि कल्पना सोरेन गांडेय से विधानसभा का उपचुनाव लड़ सकतीं हैं. पार्टी के प्रचार की कमान संभालने वाले हेमंत सोरेन जेल में हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 और गांडेय उपचुनाव दोनों में प्रचार की जिम्मेदारी कल्पना सोरेन पर आन पड़ी है. ऐसे में लगातार उनके इमोशनल ट्वीट के कई मायने हैं.

Also Read : कल्पना सोरेन के ट्वीट पर सीता सोरेन का पलटवार- हमने मुंह खोला तो कितनों का सत्ता सुख पाने का सपना हो जाएगा चूर-चूर

जमीन घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद हैं हेमंत सोरेन

ज्ञात हो कि जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 की रात को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हेमंत सोरेन इस वक्त होटवार जेल में बंद हैं. उन्होंने कई बार जमानत की अर्जी लगाई, लेकिन कोर्ट ने हर बार उनकी याचिका को खारिज कर दिया.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel