26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन 28 को लेंगे शपथ राहुल व ममता समेत कई राष्ट्रीय नेता रहेंगे मौजूद

हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में राजधानी के मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे. श्री सोरेन को इंडिया गठबंधन के दल झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले ने अपना नेता चुन लिया है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने राज्य में दुबारा सरकार बनाने का दावा पेश किया.

रांची. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में राजधानी के मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे. श्री सोरेन को इंडिया गठबंधन के दल झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले ने अपना नेता चुन लिया है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने राज्य में दुबारा सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल संतोष गंगवार को 56 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा गया. हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का पत्र दिया.

दिनभर रही राजनीतिक सरगरमी

रविवार को इंडिया गठबंधन में दिनभर राजनीतिक सरगरमी रही. इंडिया गठबंधन के दलों की अलग-अलग बैठक हुई. कांग्रेस और राजद विधायकों की बैठक हुई. इसमें विधायक दल के नेता के चुनाव को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद घटक दलों की साझा बैठक हुई. इसमें सभी दलों की ओर से हेमंत सोरेन को नेता चुने जाने का प्रस्ताव आया. नेताओं ने अपनी-अपनी बातें रखी. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, राजद नेता लालू यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन समेत दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, हिमाचल, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री को शामिल होने के लिए न्यौता भेजा जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड में कैबिनेट बंटवारे का पुराना फॉर्मूला ही चलेगा. इसमें झामुमो के हिस्से छह, कांग्रेस के हिस्से में चार और राजद के हिस्से में एक मंत्री पद जा सकता है. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मल्लू भट्टी विक्रामार्क, तारिक अनवर, राजेश ठाकुर, राजद प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, नव-निर्वाचित विधायक सुरेश पासवान, माले विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो नेता विनोद पांडेय, अभिषेक प्रसाद पिंटू और सुनील श्रीवास्तव मौजदू थे.

देवघर के विधायक सुरेश पासवान बने राजद विधायक दल के नेता, बन सकते हैं मंत्री

राजद विधायक दल की बैठक रविवार को हुई. इसमें राजद विधायकों की ओर से देवघर से निर्वाचित विधायक सुरेश पासवान को दल का नेता चुना गया. श्री पासवान के मंत्री बनने की संभावना बढ़ गयी है. वर्तमान विधानसभा में राजद के चार विधायक चुनाव जीत कर आये हैं. बैठक में विधायक सुरेश पासवान, गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव, हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव और विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह शामिल हुए. विधायकों ने सर्वसम्मति से अपना नेता चुना. बैठक में राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, भीम यादव सहित कई नेता शामिल हुए. मंत्री पद को लेकर भोला यादव ने कहा कि इसके लिए पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया है.

कांग्रेस विधायक दल के नेता के लिए केंद्रीय नेतृत्व अधिकृत

कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को हुई. इसमें सभी 16 विधायक शामिल हुए. विधायक दल के नेता के चयन के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत किया गया. बैठक में विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने यह प्रस्ताव लाया, जिस पर सभी ने अपनी सहमति दी. बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सह-प्रभारी बेला प्रसाद और श्री सपतागिरी उल्का , स्पेशल ऑब्जर्वर श्री मल्लू भट्टी विक्रामार्क, तारिक अनवर, अल्लावुरू व अजय शर्मा शामिल हुए.

मीर बोले : कुछ लोग ही बनेंगे मंत्री, बाकी टीम वर्क करें

कांग्रेस में मंत्री पद पाने को लेकर लॉबिंग हो रही है. इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने विधायक दल की बैठक में कहा कि आप सभी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि आप में से तीन-चार लोग ही मंत्री बनेंगे. लेकिन सभी को टीम वर्क में काम करना होगा. सबको मिलजुलकर संगठन को मजबूत करना है. जनता ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरना है. उन्होंने विधायकों से कहा कि 2019 पार्ट वन था, अब पार्ट टू है. पहले जो कमियां रह गयी हैं, उसे दूर करना है. जनता की उम्मीदों को पूरा करना है. जिस क्षेत्र में जो नहीं कर पाये, उसे पूरा करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel