कांके. पिठोरिया थाना क्षेत्र के रांची-पतरातू मार्ग स्थित केला बगान के समीप सड़क दुर्घटना में बाढ़ू बरवाटोली निवासी फागू उरांव (45) की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह लगभग 10 बजे की है. इस संबध में ग्रामीणों ने बताया कि फागू अपने गांव से रांची-पतरातू रोड पर अपनी बाइक से जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार में रांची से पतरातू की ओर जा रहे बाइक राइडर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं बाइक राइडर की बाइक अनियंत्रित होकर दूसरे बाइक सवार को भी टक्कर मार दी. जिससे दूसरा बाइक सवार भी घायल हो गया. वहीं राइडर अपनी बाइक को नियंत्रित कर पतरातू की ओर भाग गया. मृतक फागू की एकमात्र पुत्री भी स्कूल से टीसी लेकर लौटते घटनास्थल पर पंहुची. जिसका रो रोकर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी का एक वर्ष पूर्व की निधन हो गया था. मृतक की पुत्री इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. अब वह अनाथ हो गयी. मृतक फागू ईंट भट्ठा में मजदूरी का कार्य करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है