22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: बड़ा पूजा की भक्ति में रंगा हिनू, शोभायात्रा में झूमे भक्त

मनीटोला हिनू स्थित मां मनोकामना काली मंदिर में बड़ा पूजा की शुरुआत रविवार को हुई.

रांची. मनीटोला हिनू स्थित मां मनोकामना काली मंदिर में बड़ा पूजा की शुरुआत रविवार को हुई. इसका आयोजन जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है. शाम पांच बजे शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर हिनू के विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंच कर शाम सात बजे समाप्त हुई. इसके बाद आरती की गयी. प्रसाद वितरण के साथ भक्तों ने मां का दर्शन किया. शोभायात्रा में ढोल, नगाड़े और झंडा के अलावा जागरण मंडली के कलाकारों ने भजन पेश किया.

आज होगी मुख्य पूजा

बड़ा पूजा के दूसरे दिन 26 मई सोमवार को मुख्य पूजा होगी. सुबह तीन बजे पूजा शुरू होगी. मुख्य पुजारी रामेश्वर पासवान पूजा करायेंगे. भक्तों के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया जायेगा. 27 मई को जागरण और भजन संध्या का आयोजन किया गया है. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गयी है.

बिहारी क्लब के समीप लगा मेला

बड़ा पूजा के अवसर पर बिहारी क्लब के समीप मेला लगाया गया है. खाने-पीने के स्टॉल से लेकर बच्चों के खिलौने सहित अन्य सामग्री की बिक्री हो रही है. साथ ही प्रसाद की भी कई दुकानें सजायी गयी हैं.

आकर्षक लाइटिंग लगायी गयी

मेला परिसर के बाहर तक आकर्षक गेट लाइट लगायी गयी है. मुख्य मंदिर से लेकर इंदिरा पैलेस गली तक आकर्षक लाइटिंग की गयी है. वहीं मुख्य मंदिर से लेकर बिहारी मंडप तक आकर्षक फूलों से सजाया गया है. विशाल शोभायात्रा में पद्मश्री मुकुंद नायक की टीम, बंगाल से मंगायी गयी ढाक और छत्तीसगढ़ की सिंधी बाजा ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां की भव्य शोभायात्रा में अपनी अर्जी लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel