27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली को लेकर लगातार 4 दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय और स्कूल, विधानसभा सत्र भी 5 दिन स्थगित

Holi Holiday 2025: होली की वजह से इस बार झारखंड सचिवालय लगातार चार दिन बंद रहेगा. वहीं कई स्कूलों में भी 13 से 15 मार्च तक छुट्टी रखी गयी है. जबकि 16 मार्च को रविवार पड़ रहा है.

रांची : होली की छुट्टी को लेकर झारखंड में कितने दिनों की सरकारी छुट्टी है. किस किस दिन छुट्टी है ? इसे लेकर लोगों में अभी भी असमंजस की स्थिति है. अगर आप भी इसी उलझन में है तो हम आपकी इस परेशानी को दूर करेंगे. दरअसल कार्मिक विभाग ने दो दिन 13 और 14 मार्च को होली की छुट्टी रखी है. लेकिन 15 को शनिवार और 16 को रविवार पड़ रहा है. शनिवार और रविवार को वैसे भी सचिवालय कर्मियों की छुट्टी रहती है. इस तरह से सरकारी कर्मी लगातार चार दिन छुट्टी का आनंद ले सकेंगे.

अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में 13 से 15 मार्च तक छुट्टी

वहीं, शास्त्र के अनुसार होली 15 मार्च को रखी गयी है. ऐसे में उस दिन बैंक समेत तमाम सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति कम ही देखने को मिलेगी. हालांकि, बैंक कर्मचारियों ने यूनियन के माध्यम से सरकार को होली की छुट्टी बिहार की तरह 14-15 मार्च को करने की मांग की है. वहीं, अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में भी 13 से 15 मार्च तक होली की छुट्टी दी गयी है. 16 मार्च को रविवार है. ऐसे में आप कह सकते हैं कि होली की छुट्टी लगातार 4 दिन मिल रही है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

विधानसभा की कार्यवाही 12 से 17 मार्च तक स्थगित

होली का असर झारखंड विधानसभा के सत्र पर भी पड़ रहा है. विधानसभा की छुट्टी होने की वजह से सदन की कार्यवाही 12 से 17 मार्च तक स्थगित रहेगी. इससे पहले 16 मार्च तक ही होली की कार्यवाही स्थगित थी. लेकिन बाद में सर्वसम्मति से इस पर निर्णय लेते हुए सदन की कार्यवाही 17 मार्च को भी स्थगित कर दी गयी. 17 मार्च को होने वाली सदन की कार्यवाही 22 मार्च को होगी. जबकि 22 मार्च को शनिवार होने की वजह से पूर्व में छुट्टी निर्धारित की गई थी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel