प्रतिनिधि, खलारी.
क्षेत्र के लोग होली की तैयारियों में जुट गये हैं. इस वर्ष 13 मार्च को होलिका दहन और 15 मार्च को होली खेली जायेगी. उक्त संबंध में श्रीजानकी मंदिर के पुजारी श्रवानंद दुबे ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि होलिका दहन गुरुवार की रात्रि 10:37 से लेकर देर की रात को होगा. जबकि 15 मार्च शनिवार को होली खेली जायेगी. पुजारी ने कहा कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि दो दिन होने के कारण 15 मार्च शनिवार को उदयातिथि के अनुसार होली खेली जायेगी. कहा कि होलिका दहन में सम्मिलित होने से दुःख व दरिद्रता दूर होता है. सुख व समृद्धि का वास होता है और आनेवाला वर्ष अच्छा बीतता है. वहीं होली आपसी प्रेम का उत्सव है. इस दिन अपने इष्ट व देवी-देवताओं को रंग, अबीर चढ़ाकर अबीर-गुलाल खेलना चाहिए.बाजार में सजी रंगों और पिचकारी की दुकानें :
होली का त्योहार बड़े उत्साह से मनाने को लेकर खलारी कोयलांचल में तैयारियां शुरू हो गयी है. क्षेत्र के मुख्य बाजार केडी, डकरा व राय बाजार में आवाजाही बढ़ गयी है. बाजार में रंगों, गुलाल और पिचकारी की दुकानें सज गयी हैं. वहीं राशन व कपड़ों की दुकानें में भी भीड़ देखी जा रही है. लोग खाने-पीने का सामान से लेकर रंगों, कपड़ों व शृंगार की खरीदारी में जुटे हैं. होली को लेकर बच्चे-बच्चियां ज्यादा उत्साहित हैं.सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :
रंगों का उत्सव होली को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. लोगों से होली का त्योहार शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की है. वहीं खलारी प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन शुरू कर दिया है.11 खलारी 02 : खलारी के केडी बाजार में सजी रंग, गुलाल व पिचकारी की दुकानें.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है