रांची. रिम्स अस्पताल परिसर में होमगार्ड के जवान ड्यूटी के समय का पालन नहीं कर रहे हैं. सोमवार की सुबह 9.35 बजे जब रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार अस्पताल परिसर का भ्रमण करने निकले, तो कार्डियोलॉजी, अंकोलॉजी और डेंटल कॉलेज परिसर में एक भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं मिले. जवानाें के अनुपस्थित मिलने पर निदेशक ने नाराजगी जाहिर की और एक दिन के वेतन कटौती का निर्देश दिया. वहीं, निदेशक ने इन स्थानों पर तैनात जवानों की पहचान करने और सख्त चेतावनी देने को कहा. यह भी स्पष्ट करने को कहा कि इसकी पुनरावृत्ति होने पर चिह्नित जवानों को रिम्स से हटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जवानों के अनुपस्थित पाये जाने से ऐसा लगता है कि सुबह तक के लिए तैनात जवान समय से पहले चले जा रहे हैं. वहीं, दिन की ड्यूटी वाले जवान निर्धारित समय से देरी से आ रहे हैं. हालांकि निदेशक के निरीक्षण के कुछ ही देर बाद जवान निरीक्षण स्थल पर पहुंच गये. उन्हें चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है