24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आज रांची आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह, कल बैठक में हेमंत भी रहेंगे

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक गुरुवार को रांची के रेडिसन ब्लू होटल में दिन के 11 बजे से होगी. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे.

रांची. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक गुरुवार को रांची के रेडिसन ब्लू होटल में दिन के 11 बजे से होगी. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए गृह मंत्री श्री शाह बुधवार की रात 8.40 बजे बीएसएफ के विशेष विमान से रांची आयेंगे. एयरपोर्ट से वह सीधे होटल रेडिसन ब्लू चले जायेंगे. रात्रि विश्राम वहीं करेंगे. जबकि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहनचरण मांझी भी गुरुवार को रांची पहुंचेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे.

केंद्र सरकार को मांग पत्र भी

सौंपेंगे

वह झारखंड की ओर से केंद्र सरकार को मांग पत्र भी सौंपेंगे. इसमें 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया शामिल है. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में कुल 20 एजेंडों पर चर्चा होगी. मंगलवार को एजेंडो को अंतिम रूप दिया गया. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार सरकार के दो मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी शामिल होंगे. जबकि ओडिशा से मुख्यमंत्री मोहनचरण मांझी, डिप्टी सीएम पार्वती परीदा,मंत्री मुकेश महालिंगम शामिल होंगे. वहीं पश्चिम बंगाल से मंत्री चंद्रिका भट्टाचार्य शामिल होंगी. जानकारी के अनुसार, झारखंड सरकार केंद्र सरकार से कई मांगें कर सकती है. इनमें केंद्र से बकाया राशि की मांग, विशेष केंद्रीय अनुदान की मांग, एसआरइ फंड बहाली की मांगेंं आदि शामिल है. बैठक की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनोज केजरीवाल ने होटल रेडिसन ब्लू में ही मंगलवार की शाम अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें राज्य सरकार द्वारा गठित विभिन्न सेल के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. गृह मंत्रालय सचिवालय से भी कुछ लोग रांची पहुंच चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel