रांची. बीआइटी, मेसरा के प्रबंधन अध्ययन विभाग के तहत बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी) के अंतिम वर्ष के छात्रों की ऑन-जॉब ट्रेनिंग पूरी हुई. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हॉस्पिटैलिटी संस्थानों में ट्रेनिंग ली. छात्रों ने न्यूज़ीलैंड, बेंगलुरु, नयी दिल्ली, मोहाली, और रांची में स्थित शीर्ष होटलों में प्रशिक्षण प्राप्त किया.
बीएचएम 2025–29 बैच के लिए नामांकन जारी
न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों में आर्यन, फरहान अहमद, अभिषेक कुमार सिंह, उर्वशी सिंह, कैटरीना लकड़ा, रूपाली सिंह, और समीर कुमार शामिल हैं. वहीं विनय तिवारी और मयंक मिश्रा ने बेंगलुरु, रुतुंभरा परिड़ा ने मोहाली, रश्मि रेखा ने नयी दिल्ली, और कोमल श्री ने रांची में प्रशिक्षण प्राप्त किया. बीआइटी मेसरा का चार वर्षीय बीएचएम प्रोग्राम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार किया गया है. जो विद्यार्थियों को मल्टी एग्जिट ऑप्शन प्रदान करता है. बीएचएम 2025–29 बैच के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि छह जून है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है