रांची. रांची के कोर कैपिटल एरिया में होटल ताज के निर्माण के लिए शिलान्यास इस वर्ष नवंबर तक हो सकता है. राज्य सरकार ने होटल ताज के लिए निर्धारित ऊंचाई 26 मीटर से बढ़ाकर 27 मीटर करने की अनुमति दे दी है. वहीं, पूर्व में मैक्सिमम ग्राउंड कवरेज एरिया 25 प्रतिशत था, इसे भी बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने की मंजूरी दी गयी है. पिछले दिनों कैबिनेट से नगर विकास विभाग के इस प्रस्ताव पर मंजूरी दी गयी थी. इसके साथ ही अब होटल ताज के लिए द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आइएचटीएल) ने आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बताया गया कि डिजाइन आदि की स्वीकृति में कुछ समय लग सकता है. नवंबर तक शिलान्यास कराये जाने की योजना है.
24 जुलाई को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुआ था एमओयू
गौरतलब है कि 24 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में होटल ताज के लिए एमओयू हुआ था. यहां ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथॉरिटी की जमीन है. ग्रेटर रांची द्वारा यहां छह एकड़ जमीन होटल ताज के लिए दी गयी थी. पर पूर्व में स्वीकृत प्लान के अनुसार मैक्सिमम ग्राउंड कवरेज 25 प्रतिशत की ही अनुमति थी. जिसके कारण आइएचटीएल आगे नहीं बढ़ रहा था. आइएचटीएल ने सरकार से योजना पर कुछ संशोधन की मांग की थी. अंतत: पिछले दिनों संशोधन कर दिया गया है. साथ ही इसके लिए विमानपत्तन प्राधिकरण से भी एनओसी लेने की बात कही गयी है. बताया गया कि भवन के डिजाइन पर विमानपत्तन प्राधिकरण से भी अनुमति ली जायेगी.200 कमरों का होगा होटल ताज, 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे
धुर्वा के कोर कैपिटल एरिया में छह एकड़ में होटल ताज का निर्माण होगा. 200 कमरों वाला यह होटल होगा. 400 करोड़ रुपये की लागत से होटल का निर्माण किया जायेगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा होटल. इसमें बैंक्वेट एरिया, वेलनेस सेंटर, स्वीमिंग पूल, गार्डेन आदि होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है