रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 11वीं, 12वीं एवं 13वीं सिविल सेवा परीक्षा रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में अभ्यर्थियों का धरना व भूख हड़ताल छठे दिन भी जारी रहा. सोमवार को अपनी मांगों को लेकर एसोसिएशन के सदस्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मिले व चर्चा की.
एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण शुक्ला, महासचिव प्रकाश कुमार एवं संगठन के संरक्षक राहुल कुमार ने श्री मरांडी को बताया कि परीक्षा का रिजल्ट लगभग 11 महीने से तैयार है, फिर भी आयोग द्वारा इसे जारी नहीं किया जा रहा है. इसका मुख्य कारण है कि आयोग के सदस्यों द्वारा परिणाम पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है. इससे छात्रों के बीच गहरा आक्रोश है. अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि यह संदेह भी जताया जा रहा है कि कहीं यह मामला भी भ्रष्टाचार से ग्रसित न हो जाये. अभ्यर्थियों ने कहा कि वह लोग पिछले छह दिन से आयोग कार्यालय के समक्ष बैठे हैं, लेकिन न तो सरकार और न ही आयोग की ओर से अब तक कोई ठोस पहल की गयी है. इधर श्री मरांडी ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि वे इस न्यायपूर्ण लड़ाई में उनके साथ हैं और हर संभव मदद करेंगे.आज जेपीएससी कार्यालय का करेंगे घेराव
इधर, अनशन स्थल पर कई अभ्यर्थियों के परिजन भी बैठे हैं. वह रो-रो कर बता रहे थे कि अभ्यर्थी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेनेवाला कोई नहीं है. अभ्यर्थियों ने कहा कि मंगलवार को जेपीएससी कार्यालय का घेराव किया जायेगा. जिसमें पूरे प्रदेश के छात्र भाग लेंगे. सभी प्रमुख कोचिंग संस्थान भी इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.अब रिजल्ट जारी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है