रांची. पत्नी से झगड़ा के बाद पति ने आत्महत्या कर ली. मरने वाले का नाम प्रशांत दत्ता (25) है. वह मूल रूप से पुरुलिया, पश्चिम बंगाल के रहनेवाले थे. वर्तमान में अशोक नगर रोड नंबर-4 (हाउस नंबर-303बी) में रहते था. इधर, घटना के बाद उनकी पत्नी तीन साल के बच्चे और अपना मोबाइल छोड़ कर भाग गयी है. सूचना पाकर अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई कर रही है. लड़की को ब्लैकमेल करनेवाला गिरफ्तार रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र की एक युवती को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने बोकारो जिला के फुसरो से आरोपी इमामुल हक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी लड़की से फेसबुक के जरिये जुड़ा था. इसके बाद दोस्ती आगे बढ़ने पर आरोपी के हाथ कुछ ऐसा लगा, जिससे वह लड़की को ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद उसने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच के बाद पुलिस फुसरो पहुंची और आइटी एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है