22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल

थाना क्षेत्र के मखमंदरो चौक के निकट शनिवार की दोपहर मांडर की ओर से आ रहे तेज पिकअप वैन ने स्कूटी के साथ पैदल जा रहे नवदंपति को अपनी चपेट में ले लिया.

प्रतिनिधि, रातू.

थाना क्षेत्र के मखमंदरो चौक के निकट शनिवार की दोपहर मांडर की ओर से आ रहे तेज पिकअप वैन ने स्कूटी के साथ पैदल जा रहे नवदंपति को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे पति की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन जेएच 01 डीएस 1371 के चालक ने स्कूटी जेएच 01 डीबी 4413 में पेट्रोल भरवाने पैदल पंप जा रहे रातू थाना क्षेत्र के ही बेलांगी पतराटोली के विजय मिर्धा (28) पिता स्व महेश मिर्धा को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि, उसकी पत्नी सोनी कुमारी (25) जख्मी है. घायल का मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया. उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन और स्कूटी को जब्त कर लिया है. पिकअप कुंबाटोली के सुरेंद्र उरांव उर्फ बाबू उरांव की है. विजय पेशे से मजदूर था. पत्नी भी साथ में मजदूरी करती थी. एक माह पूर्व ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था. स्कूटी में पेट्रोल खत्म हो गया था. दोनों पंप जा रहे थे. नशे में धुत पिकअप चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और घिसटते हुए 50 फीट तक ले गया. पिकअप वैन ने समीप में खड़ी ब्लू रंग की मोटरसाइकिल जेएच 01ईयू 6567 को कुचलते हुए होटल में घुस गया. जिससे होटल को भी नुकसान पहुंचा है.

बोलेरो पिकअप ने पैदल चल रहे दंपति को रौंदा

पेट्रोल लेने पैदल स्कूटी लेकर पंप जा रहे थे दंपतिB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel