प्रतिनिधि, कांके.
विधायक सुरेश बैठा के भाजपा पर टिप्पणी करने के बाद पूर्व विधायक समरीलाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान कांके विधायक सुरेश बैठा लगातार हमारे किये कार्य की अनुशंसा को अपना बताकर जनता को बरगला रहे हैं. बताया कि वर्ष 2024 के चुनाव के बाद हेमंत सरकार ने पूरे दो वर्ष के लिए सभी विधायकों को निर्देश दिये थे कि नयी अनुशंसा पर फिलहाल कोई योजना पर कार्य नहीं होगा. कहा हमने अपनी विधायिकी में क्षेत्र में 350 करोड़ की योजना को धरातल पर उतारा है. पिछले 35 वर्षों में क्षेत्र में डेगाडेगा नदी, चट्टी नदी, नकटा पहाड़ पुल, होचर पुल, खखरा पुल सहित 11 पुलों का निर्माण कार्य व सैकड़ों सड़क निर्माण कार्य किया. वहीं वर्तमान विधायक कह रहे हैं कि 38 करोड़ की लागत से बनने वाला संग्रामपुर से कुम्हरिया सड़क, कोल्ड स्टोरेज, आइटीआइ काॅलेज सहित दर्जनों योजना को मैंने लाकर दिया है. श्री समरीलाल ने ऐसे ही कई विकास योजनाओं को वर्तमान विधायक पर अपनी योजना बताकर जनता को दिग्भ्र्रमित करने का आरोप लगाया है. कहा कि रिम्स टू का नाम बदलकर राजा मदरा मुंडा या डाॅ बीपी केसरी के नाम पर मेडिकल काॅलेज रखने का आग्रह सरकार से की है.फोटो, प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बात कहते कांके के पूर्व विधायक समरीलाल.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है