25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड सरकार के दो दर्जन से अधिक पद खाली, 17 IAS अफसर कर रहे पोस्टिंग का इंतजार

IAS Posting delay: झारखंड सरकार के दो दर्जन से अधिक पद खाली पड़े हैं. इनमें पंचायती विभाग के सचिव और निदेशक से लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक तक के पद रिक्त पड़े हैं. जबकि राज्य में 17 आईएएस अधिकारी 12 दिन से अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं.

IAS Posting delay: झारखंड कैडर के 17 आईएएस अधिकारी पिछले 12 दिनों से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर झारखंड सरकार के लगभग दो दर्जन महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हुए हैं. जानकारी के अनुसार, 26 मई को उपायुक्तों के ट्रांसफर के बाद खाली पदों की संख्या में इजाफा हो गया है.

इन पदों पर होगी नियुक्ति

नगर विकास विभाग के अंतर्गत एमडी सूडा, एमडी आवास बोर्ड और सीईओ रांची स्मार्ट सिटी का पद खाली है. इसी तरह कृषि निदेशक, बागवानी निदेशक व बाजार समिति के एमडी का पद भी खाली पड़ा है. वहीं, उद्योग, पर्यटन, समाज कल्याण आदि विभागों में भी कई पद खाली हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंचायती राज विभाग में सचिव और निदेशक नहीं

मालूम हो कि झारखंड के पंचायती राज विभाग में न तो सचिव हैं और न ही निदेशक. शराब घोटाले में विभागीय सचिव विनय चौबे के गिरफ्तार होने के बाद से यह पद रिक्त पड़ा हुआ है. वहीं, निशा उरांव की सेवा उनके पैतृक विभाग आयकर को लौटाने के बाद लगभग दो माह से पंचायती राज निदेशक का पद भी खाली पड़ा है.

शिक्षा विभाग में भी निदेशक का पद खाली

इधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद के प्रशिक्षण पर जाने की वजह से विभाग का काम पहले से ही प्रभावित हो रहा था. गैर प्रशासनिक सेवा से आईएएस बने पांच अधिकारी मसूरी में प्रशिक्षण ले रहे हैं. इनमें से दो शिक्षा विभाग में पदस्थापित थे. 26 मई को राज्य सरकार ने प्राथमिक और उच्च शिक्षा निदेशक का भी तबादला कर दिया. तब से दोनों पदों पर किसी को पदस्थापित नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें धरती आबा की गौरव गाथा बताते हैं ये 5 इतिहासकार

वेटिंग फॉर पोस्टिंग में शामिल आईएएस

इस दौरान अपनी पोस्टिंग का इंतजार करने वाले आईएएस अधिकारियों में विजया जाधव, माधवी मिश्र, लोकेश मिश्र, विशाल सागर, जिशान कमर, अन्नय मित्तल, कुलदीप चौधरी, अजय कुमार सिंह, रविशंकर शुक्ला, नैंसी सहाय, कृष्ण प्रसाद बघमारे, रमेश घोलप ए डोडे, मेघा भारद्वाज, शशि रंजन, कुमुद सहाय व शेखर जमुआर शामिल हैं.

राज्य सरकार के दो दर्जन पद हैं खाली

इधर, राज्य सरकार के दो दर्जन से अधिक पद खाली हैं. खाली पदों में आदिवासी कल्याण आयुक्त, निदेशक बागवानी, निदेशक आइटी, निदेशक उच्च शिक्षा, निदेशक जेसेक, निर्देशक पर्यटन, सीइओ जेएसएलपीएस, निदेशक अकेक्षण निदेशालय, एमडी जियाडा, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, निदेशक कृषि, एमडी झारक्राफ्ट, डीडीसी दुमका, डीडीसी कोडरमा, डीडीसी रांची, निदेशक समाज कल्याण, संयुक्त सचिव कार्मिक, निदेशक पंचायती राज, एमडी सूडा, एमडी आवास बोर्ड, सीइओ रांची स्मार्ट सिटी, एमडी बाजार समिति शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेला शुरू होने से पहले दुरुस्त होंगे कांवरिया पथ और फुट ओवरब्रिज, डीसी ने दिये ये आदेश

झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

सिरमटोली फ्लाईओवर के उद्घाटन पर आदिवासी संगठनों का विरोध, हर साल 5 जून को मनायेंगे काला दिवस

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel