रांची. आइसीएआइ, रांची शाखा के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात की. इस दौरान दौरान संस्थान की रांची शाखा एवं सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन, रांची द्वारा प्रकाशित न्यूजलेटर के नवीनतम संस्करणों का मंत्री ने अनावरण किया. मंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास राज्य में वित्तीय जानकारी के प्रचार-प्रसार और पारदर्शिता को बढ़ावा देते हैं.
टॉक शो का आयोजन किया जाये
उन्होंने कहा कि वित्तीय अनुशासन, ईमानदारी और विशेषज्ञता के साथ कार्य करने वाली यह बिरादरी शासन के साथ-साथ समाज में भी स्थिरता और विश्वास स्थापित करती है. शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने मंत्री से आग्रह किया कि आइसीएआइ, रांची शाखा और वित्त मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के विकास के लिए टॉक शो का आयोजन किया जाये. प्रतिनिधिमंडल में सचिव सीए भुवनेश ठाकुर, सदस्य सीए अंकित राजगढ़िया और सीए विकास सहाय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है