प्रतिनिधि, सिल्ली.
नालसा व न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सिल्ली प्रखंड कार्यालय के सभागार में साथी अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के निराश्रित बच्चों के चिह्नितीकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि शहर, गांवों, कस्बो, मुहल्लों में निराश्रित बच्चों की पहचान कर उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ना है. वैसे बच्चे जो बेसहारा श्रेणी में आते हैं, उनका आधार-पहचान होना जरूरी है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जो अनाथ हैं, बेघर अथवा बेसहारा हैं, जिनकी सुरक्षा का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें डालसा चिह्नित कर जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर बच्चों को मदद पहुंचाना है. बीडीओ ने भी कार्यक्रम में कहा कि नालसा द्वारा साथी अभियान शुरू किया गया है. अभियान को सफल बनाने में पंचायतों की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसके लिए मुखिया भी कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद करें. कार्यक्रम के अंत में कार्यरत पीएलवी ने जागरूकता को लेकर लिफलेट व पंपलेट का वितरण भी किया. मौके पर बीडीओ अनिल कुमार, सोनाहातू बीडीओ खगेश कुमार, राहे बीडीओ अशोक कुमार, लुपुंग मुखिया सीमा कुमारी, मुखिया शर्मिला कुमारी, मुखिया लालू उरांव, मुखिया लाल सिंह मुंडा, पीएलवी ब्रजेश कुमार महतो, शंकर महतो, बंशीधर महतो, सुनील कुमार, बंशीधर घटवार, पंकज कुमार, राजकुमार, भोलानाथ महतो, रामेश्वर महतो, कुमारी इंदुबाला, आशिकराज महतो, रूपनारायण मुंडा, पुष्पा कुमारी, जगदीश महतो, संजय भोगता, दिलखुश महतो, सुरेश चंद्र महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है