अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्वांचल समागम में देशभर के प्रतिनिधियों ने रखे विचार
रांची. समाजसेवा को राजनीति से दूर रखकर यदि निष्पक्ष भाव से किया जाये तो यह और अधिक प्रभावशाली होती है. यह बात कोलकाता के उद्योगपति और समाजसेवी किशोर गांधी ने शनिवार को अग्रसेन भवन, रांची में आयोजित अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा पूर्वांचल समागम में मुख्य अतिथि के रूप में कही. उन्होंने समान व्यवहार, सहयोग और संतुलन की भावना को समाज विकास की कुंजी बताया. कार्यक्रम की थीम सहयोग, संतुलन और समाधान पर प्रकाश डालते हुए संयोजक अशोक साबू ने समाज को संगठित करने की आवश्यकता पर बल दिया. स्वागताध्यक्ष शिवशंकर साबू ने विवाह आदि आयोजनों में अनावश्यक खर्च को रोकने व व्यावहारिक सोच को बढ़ावा देने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार मारू ने देवघर में प्रस्तावित माहेश्वरी भवन के निर्माण में सहयोग की अपील करते हुए, समाज में अपनी भाषा और संस्कार के ह्रास पर चिंता प्रकट की. पूर्वांचल संयुक्त मंत्री छीतरमल धूत ने युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में बढ़ने का संदेश दिया. पूर्वांचल उपाध्यक्ष कैलाश काबरा ने एक सार्वजनिक ट्रस्ट की आवश्यकता जतायी और प्रदेशों के बीच सामंजस्य पर जोर दिया. महासभा के अर्थमंत्री राजकुमार काल्या ने पूर्वांचल की आर्थिक सशक्तीकरण के लिए ठोस प्रस्ताव देने का आश्वासन दिया.अन्नपूर्णा सेवा और सामूहिक शस्त्र पूजन की सराहना
महामंत्री अजय काबरा ने रांची सभा की अन्नपूर्णा सेवा और सामूहिक शस्त्र पूजन की सराहना की. उन्होंने आत्मरक्षा के लिए प्रत्येक घर में शस्त्र होने की बात कही. सभा अध्यक्ष किशन साबू ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महेश की प्रतिमा स्थापना, वंदे मातरम् और राज्य के पारंपरिक नृत्य से हुई, जिसे अतिथियों ने सराहा. मंच संचालन दीपक मारू ने किया. अतिथियों का पारंपरिक तिलक व कुमकुम से स्वागत किया गया. रात्रि में आयोजित पूर्वांचल चौपाल में विविध सामाजिक विषयों पर खुली चर्चा की गयी. समागम का दूसरा दिन (रविवार) भी कई महत्वपूर्ण सत्रों के लिए निर्धारित है, जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष अपने विचार साझा करेंगे. प्रमुख उपस्थिति : मंच पर माहेश्वरी महासभा के निवर्तमान सभापति श्याम सुंदर सोनी, उपाध्यक्ष कैलाश काबरा, छह संभागों के अध्यक्ष, झारखंड-बिहार प्रदेश सचिव महेश लाखोटिया और रांची सभा अध्यक्ष किशन साबू समेत देशभर से आये अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है