रांची. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आइएचएम) ब्रांबे, रांची की ग्रेजुएशन सेरेमनी 29 अप्रैल को होगी. इसमें तीन वर्षीय बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रम (2022-25) के सभी 79 विद्यार्थियों को अध्ययन समापन प्रमाण पत्र दिया जायेगा. साथ ही देश-विदेश के विभिन्न होटलों तथा सेवा क्षेत्रों द्वारा नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.
राज्यपाल भी होंगे शामिल
समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार तथा पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पर्यटन सचिव मनोज कुमार तथा पर्यटन निदेशक अंजली यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2022-25 के लिए स्टूडेंट ऑफ द इयर को गोल्ड मेडल दिया जायेगा व पुरस्कार स्वरूप राशि दी जायेगी. श्री कुमार ने कहा कि संस्थान के छात्रों ने लगातार तीसरे वर्ष आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 100 प्रतिशत प्लेसमेंट प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है