24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIMCAA Meet 2025 : रांची में इमका मीट संपन्न, जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल बने झारखंड चैप्टर के नए अध्यक्ष

IIMCAA Meet 2025 : इस खास मौके पर झारखंड के विभिन्न जिलों में कार्यरत संस्थान के पूर्व छात्र एक-दूसरे से मिले. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल को सर्वसम्मति से झारखंड चैप्टर का नया अध्यक्ष चुना गया.

IIMCAA Meet 2025 : आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के वार्षिक उत्सव कनेक्शन्स-2025 के झारखंड चैप्टर की मीट रांची में संपन्न हुई. इस खास मौके पर झारखंड के विभिन्न जिलों में कार्यरत संस्थान के पूर्व छात्र एक-दूसरे से मिले और संस्थान से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल को सर्वसम्मति से झारखंड चैप्टर का नया अध्यक्ष चुना गया.

इमका एक परिवार की तरह : किशोर कौशल

इस मौके पर जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इमका एक परिवार की तरह है. आपस में मिलते रहने से हम एक-दूसरे के साथ अपना सुख-दुःख साझा कर पाते हैं. मीट में आए एलुमनी के सदस्यों ने इस मौके पर खास प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता चैप्टर की निवर्तमान महासचिव मनीषा सिंह ने की. इस कार्यक्रम में दिल्ली से एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रसाद सान्याल, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष गुप्ता के अलावा रीतेश वर्मा और बद्रीनाथ ने भाग लिया. सीयूजे (रांची) में सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार ने मंच संचालन किया. इस खास मौके पर पूजा अमृता उरांव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

इमका के प्रयासों की हुई सराहना

सीयूजे (रांची) के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष देवव्रत सिंह, रांची विश्वविद्यालय के शिक्षक संतोष उरांव, पीआईबी के अधिकारी ओंकार पांडेय ने अपने संबोधन में इमका के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में अमित गुप्ता, आनंद दत्त, शुभम, देवेंद्र कुमार, कुणाल किशोर, पंकज चंद्र गोस्वामी, समीर उरांव, मुकुल तायल, अंकुर कुमार, विवेकानन्द सिंह, प्रणव प्रत्युष एवं अन्य पूर्व छात्र उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें

Cancelled Train List : रेलवे ने यात्रियों को दी बैड न्यूज, झारखंड से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द

किसानों की आमदनी बढ़ेगी या महंगा होगा प्याज? सरकार ने निर्यात शुल्क हटाने का फैसला लिया

Justice Yashwant Varma : जले हुए नोट! जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के अंदर का वीडियो आया, सुप्रीम कोर्ट ने किया जारी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel