रांची. राज्य में ब्राउन शुगर और अफीम का अवैध कारोबार करनेवालों के पास करोड़ों की संपत्ति है. इसका खुलासा स्पेशल ब्रांच ने डीजीपी को सौंपी गयी अपनी रिपोर्ट में किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कौन कारोबारी कहां का रहनेवाला है और उसके पास कहां कितनी चल- अचल संपत्ति है. कुछ लोगों के पास राज्य के बाहर भी संपत्ति होने का उल्लेख है.पूरे मामले में स्पेशल ब्रांच ने जांच की अनुशंसा की है, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सकी.
रिपोर्ट में आधा दर्जन से अधिक लोगों के नाम शामिल
ब्राउन शुगर और अफीम के कारोबारियों के पास झारखंड में मुख्य रूप से से रांची, हजारीबाग, चतरा और अन्य स्थानों में मकान और जमीन होने की बात सामने आयी है. स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट में आधा दर्जन से अधिक लोगों के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार एनडीपीएस की धारा में यह प्रावधान है कि मादक पदार्थ की अवैध तस्करी या कारोबार से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जा सकती है. अगर जांच में यह पाया जाता है कि संबंधित लोग या उनके परिवार के नाम पर अर्जित संपत्ति अफीम या ब्राउन शुगर के कारोबार से अर्जित की गयी है, तो पुलिस द्वारा संपत्ति जब्त करने की दिशा में प्रस्ताव तैयार कर आगे विधिपूर्वक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है