23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर भ्रमण के साथ मां विपततारिणी की प्रतिमा का विसर्जन

श्री विपततारिणी पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा के अंतिम दिन रविवार की सुबह में मां की पूजा एवं आरती की गयी.

खलारी. खलारी महावीर नगर स्थित कालीबाड़ी में श्री श्री विपततारिणी पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा के अंतिम दिन रविवार की सुबह में मां की पूजा एवं आरती की गयी. वहीं हवन कर खीर तथा खिचड़ी का भोग लगाया गया. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. खलारी कोयलांचल पिपरवार से सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजन में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद मां विपततारिणी की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराते हुए स्थानीय तालाब में विसर्जन कर दिया गया. विसर्जन में काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए. सम्पूर्ण पूजा-अनुष्ठान पंडित नवकुमार बनर्जी, डॉ एसके घोषाल एवं आचार्य विश्वजीत घोषाल के द्वारा कराया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के संयोजक डॉ चन्द्रशेखर रत्ना, अध्यक्ष नवकुमार बनर्जी, सचिव समर कुमार सेन, उपाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, अनुराग सिंह, सहसचिव रोहित नायक, महादेव घोषाल, मलय मुखर्जी, डॉ एस के घोषाल, आचार्य विश्वजीत घोषाल, संतोष गुप्ता, राजीव बनर्जी, कृष्णा कुमार, राजू विश्वकर्मा, बेबी घोषाल, काली बनर्जी, सुप्रिया घोषाल, रामसूरत यादव, उमेश कुमार, संजय गुप्ता, सुमंतो कुमार, प्रदीप लोहरा, चंदन गुप्ता, जयपाल लोहार सहित कार्यसमिति सदस्य एवं काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel