25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायेंगे पुलिस अफसर

रांची : हिंदपीढ़ी में विधि-व्यवस्था संभालने के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने और स्क्रीनिंग में सहयोग कराने के लिए अलग से मुसलिम पुलिस अफसरों को चिह्नित कर उनकी फौज उतारी गयी है. मुसलिम पुलिस अफसरों में डीएसपी रैंक के चार अधिकारी हैं. जिसमें सीआइडी के तीन डीएसपी मो तौकीर आलम, मो नेहालुद्दीन और मो कासिम […]

रांची : हिंदपीढ़ी में विधि-व्यवस्था संभालने के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने और स्क्रीनिंग में सहयोग कराने के लिए अलग से मुसलिम पुलिस अफसरों को चिह्नित कर उनकी फौज उतारी गयी है. मुसलिम पुलिस अफसरों में डीएसपी रैंक के चार अधिकारी हैं. जिसमें सीआइडी के तीन डीएसपी मो तौकीर आलम, मो नेहालुद्दीन और मो कासिम के अलावा जेएपीटीसी पदमा में पदस्थापित डीएसपी नाजिर अख्तर शामिल हैं. इसके अलावा पीसीआर, ट्रैफिक और राजधानी के विभिन्न थानों में पदस्थापित करीब 45 मुसलिम पुलिस अफसरों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा पेट्रोलिंग के लिए अलग से पांच टीम बनायी गयी है. इसमें दूसरे पुलिस अफसरों को लगाया गया है.

पेट्रोलिंग के लिए ड्यूटी सुबह 6.30 बजे से 11. 30 बजे तक और शाम के चार बजे से लेकर रात के नौ बजे तक निर्धारित की गयी है.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायेंगे

गश्ती टीम को जिम्मेवारी दी गयी वे लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करायेंगे. इस दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखेंगे. किसी के साथ अभद्रता से व्यवहार नहीं करेंगे. शनिवार को टीम ने काफी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया. दुकानों पर भीड़ लगाने वाले दुकान संचालक को भी चेतावनी दी. इसके अलावा भीड़ लगानेवाले लोगों को सख्त हिदायत देते हुए उन्हें खदेड़ा भी गया. आम लोगों को यह भी समझाया गया कि वे शांति से अपने घर में रहें. उन्हें किसी बात को लेकर घबराने की आवश्यकता है. पुलिस उनकी सहायता और सहयोग करने के लिए तैयार है. आम लोग पुलिस और प्रशासन को उनके काम में सहयोग करें. पुलिस की कार्रवाई की वजह से शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की भीड़-भाड़ कम दिखी.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel