रांची. नीट-2025 परीक्षा परिणाम में गोल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर संस्थान और झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है. इस वर्ष गोल इंस्टीट्यूट के 5400 से अधिक छात्रों ने नीट परीक्षा क्वालिफाई की है, जिनमें से करीब 527 छात्रों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चयन की संभावना जतायी जा रही है. इंस्टीट्यूट के शुभजीत राज ने 630 अंक प्राप्त कर जेनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया 236वीं रैंक हासिल की है. वहीं, साबिर अंसारी ने 627 अंक प्राप्त कर जेनरल से ऑल इंडिया 301वीं रैंक व ओबीसी कैटेगरी में 79वीं रैंक प्राप्त की. साक्षी सिन्हा ने 615 अंक के साथ ऑल इंडिया जेनरल रैंक 632 और ओबीसी रैंक 171 हासिल की. इसके अलावा गोसिआ फिरदौस ने 612 अंक के साथ ओबीसी में 87वीं रैंक, नफीसा निगार ने 615 अंक के साथ ओबीसी में 235वीं रैंक और आदित्य धनराज ने 601 अंक लाकर जेनरल में 1301वीं रैंक प्राप्त की है.
संस्थान के निदेशकों ने दी शुभकामनाएं
गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक सह प्रबंध निदेशक विपिन सिंह ने इस ऐतिहासिक सफलता पर सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. सह-निदेशक रंजय सिंह ने कहा कि इस बार नीट का प्रश्न पत्र अपेक्षाकृत कठिन था, इसके बावजूद छात्रों ने अद्भुत प्रदर्शन किया. वहीं, आरएंडडी हेड आनंद वत्स ने बताया कि नये सत्र के लिए एडमिशन प्रारंभ हो चुका है. छात्र टारगेट, फाउंडेशन और एचीवर कोर्स में नामांकन ले सकते हैं.छात्रों ने सफलता का श्रेय माता-पिता और गोल परिवार को दिया
शुभजीत राज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गोल परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि संस्थान ने उन्हें परिवार जैसा माहौल दिया, जिससे उनका आत्मविश्वास बना रहा. साबिर अंसारी ने बताया कि नवीनतम पैटर्न और शिक्षकों के मार्गदर्शन से उन्हें यह सफलता मिली. साक्षी सिन्हा ने कहा कि गोल एजुकेशन विलेज का शैक्षणिक वातावरण और बोर्ड व प्रतियोगिता की संयुक्त तैयारी की रणनीति उनके लिए बेहद लाभदायक रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है