26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी चूरी के पास अधूरी सड़क बन रही हादसों की वजह

पतरातू-मैकलुस्कीगंज मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य खलारी के चूरी क्षेत्र में अधूरा पड़ा हुआ है.

खलारी. स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड (साज) द्वारा निर्मित पतरातू-मैकलुस्कीगंज मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य खलारी के चूरी क्षेत्र में अधूरा पड़ा हुआ है, जो स्थानीय लोगों के लिए परेशानी और दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है. करीब 300 मीटर लंबे इस अधूरे हिस्से में सड़क निर्माण जमीन विवाद के कारण रुक गया है. स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि उक्त जमीन उनकी निजी है और मुआवजा दिये बिना सड़क निर्माण नहीं होने देंगे, जबकि अंचल प्रशासन का स्पष्ट दावा है कि यह भूमि सरकारी है. इस मतभेद के बीच सड़क निर्माण का काम पिछले कई महीनों से ठप है. इस अधूरे मार्ग पर दो-दो फीट गहरे गड्ढे हो चुके हैं. खास कर बारिश के मौसम में जब गड्ढों में पानी भर जाता है, तो इनका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. छोटे वाहन और दोपहिया चालकों के लिए यह मार्ग बेहद खतरनाक बन गया है. प्रतिदिन सैकड़ों हल्के व भारी वाहन इसी अधूरी सड़क से गुजरते हैं, जिससे हालात और भी बदतर हो चुके हैं. स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने राज्य सरकार से मांग की है कि विवाद का शीघ्र समाधान कर इस अधूरे मार्ग का निर्माण पूर्ण कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel