रांची. ट्रेन संख्या 15028/15027 गोरखपुर-संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थायी रूप से कोच संयोजन में वृद्धि की गयी है. अब इन ट्रेनों में वातानुकूलित थ्री-टियर का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी तौर पर लगाया जायेगा. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस में एक से 30 अप्रैल तक और ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में तीन अप्रैल से दो मई तक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
हटिया-हावड़ा और संपर्क क्रांति के कोच संयोजन में बदलाव
ट्रेन संख्या 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का कोच तीन अप्रैल से बढ़ाया जायेगा. वहीं द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक कोच घटाया जायेगा. वहीं ट्रेन संख्या 18615 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस में चार अप्रैल से उपरोक्त व्यवस्था लागू होगी. ट्रेन संख्या 12825 रांची-आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में तीन अप्रैल से सामान्य श्रेणी का एक कोच और द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक कोच बढ़ाया जायेगा. वहीं ट्रेन संख्या 12826 आनंद विहार टर्मिनल-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में पांच अप्रैल से यह व्यवस्था लागू होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है