रांची. वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में राज्य सरकार की आमदनी उम्मीद के अनुरूप रही है. चालू वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार ने कुल 26,500 करोड़ रुपये टैक्स वसूली का लक्ष्य तय किया है. पहली तिमाही में राज्य सरकार ने निर्धारित लक्ष्य का 21.30 % टैक्स वसूल लिया है. इस साल अप्रैल, मई और जून माह को मिला कर 30 जून तक कुल 5644.72 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है. यह पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में हुई वसूली से 7.89% ज्यादा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में जून माह तक कुल 5231.81 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी.
राज्य की आमदनी का सबसे बड़ा स्रोत जीएसटी कलेक्शन रहा
चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में राज्य सरकार की आमदनी का सबसे बड़ा स्रोत जीएसटी कलेक्शन रहा. जून माह तक राज्य को जीएसटी के रूप में कुल 3841.51 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. इस राशि में जीएसटी कलेक्शन के 2611.42 करोड़ और आइजीएसटी सेटलमेंट के 1230.09 करोड़ रुपये शामिल हैं. गत वित्तीय वर्ष के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन में 7.75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. वहीं, राज्य सरकार के नॉन जीएसटी कलेक्शन में भी गत वर्ष के मुकाबले 8.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
कुल 1803.21 करोड़ रुपये नॉन जीएसटी
कलेक्शन
साल की पहली तिमाही में राज्य सरकार ने कुल 1803.21 करोड़ रुपये नॉन जीएसटी कलेक्शन किया है. गत वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में नॉन जीएसटी टैक्स की कुल वसूली 1666.58 करोड़ रुपये थी. इस वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा 1448.98 रुपये की वसूली वैट के रूप में रूप में की गयी है. जबकि, झारखंड प्रोफेशनल टैक्स (जेपीटी) के रूप में 14.85 करोड़ और झारखंड इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी (जेइडी) के रूप में 338.74 करोड़ रुपये वसूले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है