23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ायें, सत्र नियमित हो : कुलपति

रांची विवि के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा है कि कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ायी जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि छात्र-छात्राएं नियमित रूप से कॉलेज आयें.

रांची. रांची विवि के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा है कि कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ायी जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि छात्र-छात्राएं नियमित रूप से कॉलेज आयें. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच संवाद का दायरा बढ़े ताकि दोनों के बीच बेहतर कनेक्ट हो सके. कुलपति ने शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए पीजी के प्रथम, द्वितीय और तृतीय टॉपर विद्यार्थियों से कक्षा लेने पर विचार करने को कहा. उन्होंने कहा कि ऐसे टॉपरों के लिए मानदेय निर्धारित किया जाये और इस पर प्रस्ताव तैयार किया जाये. साथ ही गेस्ट फेकल्टी से संबंधित मामलों पर विश्वविद्यालय स्तर से विधिक राय ली जाये. बुधवार को कुलपति विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सत्र नियमित रूप से संचालित हो. इसके लिए कॉलेज किस तरह के प्रयास कर सकते हैं, इस पर सभी प्राचार्य अपनी स्थिति स्पष्ट करें. कई प्राचार्यों ने बैठक में ही अपने सुझाव दिये. कुलपति ने सभी से लिखित रूप में सुझाव जमा करने को कहा. बैठक में सभी प्राचार्यों से स्वीपर, गार्ड सहित अन्य समस्याओं की लिखित जानकारी भी विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया. उन्होंने शिक्षकों की समय पर उपस्थिति और नियमित रूप से कक्षाओं के संचालन को भी सुनिश्चित करने पर बल दिया. बैठक के दौरान कुलपति ने गेस्ट फेकल्टी से जुड़े न्यायालयीय मामले में सिमडेगा कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला के प्राचार्यों को लेकर रजिस्ट्रार को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया. इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार, डॉ बीपी वर्मा, डॉ शमशुल नेहार, डॉ राज कुमार शर्मा, डॉ सुप्रिया, डॉ बीसी महतो, डॉ एएन शाहदेव, डॉ विनोद सिंह, डॉ निर्मला मिंज, डॉ अमिताभ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel