28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांटा घर से जुड़े रिमोट और चिप प्रकरण मामले में बढ़ी विजिलेंस की सक्रियता

सोमवार और मंगलवार को विजिलेंस की टीम रोहिणी कांटा घर पहुंची और यहां के फाइलों को खंगाला.

डकरा. केडीएच कांटा घर के वजन को रिमोट से कंट्रोल करने के खुलासे व रोहिणी और चूरी कांटाघर में लगे डिजिटाइजर में चिप फिट किये जाने के विवाद और राज्य सरकार का माप-तौल विभाग एवं सीसीएल प्रबंधन के आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक बार फिर सीसीएल का विजिलेंस विभाग सक्रिय हो गया है. सोमवार और मंगलवार को विजिलेंस की टीम रोहिणी कांटा घर पहुंची और यहां के फाइलों को खंगाला. इस घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ की गयी और टीम लौट गयी. 26 दिसंबर को रिमोट की घटना और 27 दिसंबर को चिप फिट किये जाने की घटना के बाद खलारी थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बावजूद आज तक इस मामले में कुछ भी कार्रवाई नहीं होने से कोयलांचल में इसको लेकर कई तरह की चर्चा होते रहती है. इस बीच इस प्रकरण का सबसे बड़ा लाभार्थी स्क्रैप कारोबारी को स्क्रैप उठाने के लिए जिस प्रकार अलग से समय विस्तार कर बचे हुए स्क्रैप उठवाया गया है, उससे कई लोग संदेह के घेरे में हैं. चिप मिलने के बाद सीसीएल ने माप-तौल विभाग को कटघरे में खड़ा किया, तो माप-तौल विभाग ने पत्र लिख कर आरोप लगाया कि सीसीएल के अधिकारी मिल कर चिप लगाये हैं. आज तक डिजिटाइजर की जांच रिपोर्ट भी सामने नहीं आयी. वहीं जिन ट्रकों को रोक कर रखा गया था, उसे भी छोड़ दिया गया. मतलब स्क्रैप कारोबारी को घटना के बाद भी हर तरीके से जो सहूलियत दी गयी, उस मामले में सीसीएल के विजिलेंस विभाग की संभावित कार्रवाई पर लोगों की नजर टिकी हुई है. एक जानकार ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि कुछ छोटे कर्मचारी पर कार्रवाई कर मामले की लीपापोती करने का प्रयास चल रहा है. ऐसा हुआ तो क्षेत्र की मजदूर राजनीति गरमा सकती है.

रोहिणी कांटा घर पहुंची विजिलेंस की टीम ने फाइलें देखी, लोगों से की पूछताछ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel