रांची. देवघर और बासुकीनाथ में श्रावणी महोत्सव 11 जुलाई, शुक्रवार से शुरू हो रहा है. यह नौ अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कांवरियों के वेश में आतंकी या उग्रवादी भीड़ का फायदा उठाकर अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसका खुलासा स्पेशल ब्रांच के आइजी ने अपनी रिपोर्ट में किया है. श्रावणी मेला की सुरक्षा-व्यवस्था पर गृह सचिव और डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गयी है. श्रावणी मेला इस वर्ष 11 जुलाई, शुक्रवार से आरंभ हो रहा है और यह नौ अगस्त तक चलेगा. रिपोर्ट में श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ में पूर्व में हुई घटनाओं के बारे भी बताया गया है.
देवघर और बासुकीनाथ मंदिर में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाये
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के कई हिस्सों में धार्मिक स्थलों पर कुछ वर्षों में विध्वंसक कार्रवाई की जा चुकी है. इसलिए देवघर और बासुकीनाथ मंदिर में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाये. मेला में अगर संदिग्ध वस्तु लावारिस स्थिति में दिखती है, तो उसे तत्काल हटाया जाये. बताते चलें कि मेला में देवघर के स्थानीय लोगों के अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों, बिहार, यूपी और अन्य राज्यों के अलावा पड़ोसी देश बांग्लादेश, नेपाल, भूटान आदि से भी काफी श्रद्धालु आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है