22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई के रूट बदले, यात्रा करने से पहले यहां देखें लिस्ट

Indian Railway News: दक्षिण पूर्व रेलवे ने 1 अप्रैल से 6 अप्रैल के बीच विकासात्मक कार्य के लिए 6 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. जबकि ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

Indian Railway News, रांची : भारतीय रेलवे ने विकास कार्य की वजह से कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है. इस दौरान कुछ ट्रेन तरह से रद्द रहेंगी. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस प्रमुख है. जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तिन भी किया गया है. यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन की स्थिति जांच की सलाह दी गई है, ताकि वे किसी भी तरह की असुविधा से बच सकें.

टाटा-हटिया एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तिन

रेलवे ने 2 अप्रैल को टाटानगर से हटिया जाने वाली टाटा-हटिया एक्सप्रेस (18601) के मार्ग में बदलाव किया है. यह ट्रेन अब चांडिल, पुरूलिया, कोटशिला की बजाय चांडिल, गुंडबिहार, मुरी होकर हटिया पहुंचेगी.

Also Read: Cyber ​Crime: सावधान! देह व्यापार के लिए लड़कियां दिला रहे साइबर अपराधी, फिर सेक्सटॉर्सन का खेल, तीन अरेस्ट

1 से 6 अप्रैल तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है, खासकर उन लोगों को जो इस दौरान कहीं बाहर जाने की योजना बना रहे हैं. रद्द की गयी ट्रेनों की ये है लिस्ट

04 और 06 अप्रैल को (68090/68089) आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर
01 से 06 अप्रैल को (68046/68045) आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर
03 अप्रैल को (18019/18020) झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस

शॉर्ट टर्मिनेशन वाली ट्रेनें

कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से किया जाएगा, यानी वे अपने गंतव्य स्टेशनों तक नहीं जाएंगी, बल्कि बीच में ही रोक दी जाएंगी. 01 से 06 अप्रैल तक टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू (68056/68060) का संचालन केवल आद्रा स्टेशन तक होगा . इस दौरान आद्रा-आसनसोल-आद्रा मार्ग पर यह ट्रेन नहीं चलेगी.

Also Read: Elephant Rampage: गुस्से में हैं गजराज, झारखंड में चार लोगों को मार डाला, तीन घायल

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, रेलवे पूछताछ सेवा या स्टेशन से जानकारी प्राप्त कर लें. रद्द और परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनों के कारण यात्रियों को असुविधा हो सकती है, इसलिए पहले से वैकल्पिक यात्रा योजना बना लेना बेहतर होगा. रेलवे प्रशासन ने यह बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन संबंधी कारणों से किए हैं . यदि आप इन तारीखों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें .

इनपुट: लीजा बाखला

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel