24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के टाटानगर से चलेगी दो और वंदेभारत एक्सप्रेस, यूपी और छत्तीसगढ़ का सफर होगा आसान

Indian Railways News: झारखंड के जमशेदपुर से यूपी और छत्तीसगढ़ का ट्रेन से सफर और आसान हो जाएगा. टाटानगर से बनारस और बिलासपुर के लिए अप्रैल से वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए दो वंदे भारत की शुरुआत की जा रही है.

Indian Railways News: रांची-टाटानगर से दो और वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी. टाटानगर से बनारस और बिलासपुर के लिए अप्रैल से वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है. उत्तर प्रदेश के शहरों और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए टाटानगर से यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. यात्रियों की संख्या और उनकी सुविधाओं को देखते हुए दो वंदे भारत की शुरुआत की जा रही है.

टाटा यशवंतपुर ट्रेन रहेगी रद्द


दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से एनआइ वर्क के कारण टाटा यशवंतपुर 6 और 13 फरवरी को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह यशवंतपुर टाटा ट्रेन 9 से 16 फरवरी को रद्द रहेगा. इसी तरह शालीमार हैदराबाद ट्रेन को 17 और 19 फरवरी को, हैदराबाद से शालीमार जाने वाली ट्रेन को 18 और 20 फरवरी और शालीमार से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन 19 फ़रवरी को डाइवर्ट होकर चलेगी.

धनबाद-नासिक रोड स्पेशल ट्रेन अब दो मार्च तक चलेगी


रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चंद्रपुरा, बरकाकना, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, चोपन, सिंगरौली सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के रास्ते संचालित की जा रही गाड़ी संख्या 03397/03398 धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है. अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 मार्च तक किया जाएगा.

हर मंगलवार एवं शुक्रवार को धनबाद से


गाड़ी संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल दिनांक 28.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को धनबाद से 23.00 बजे खुलकर क्रमशः गुरुवार एवं रविवार को 07.00 बजे नासिक रोड पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल दिनांक 02.03.2025 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को नासिक रोड से 08.55 बजे खुलकर क्रमशः शुक्रवार एवं सोमवार को 21.00 बजे धनबाद पहुंचेगी. यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Ranchi: कोयला लदे ट्रक के रौंदने से CUJ के PhD स्कॉलर और MA की छात्रा की मौत, ड्राइवर अरेस्ट

ये भी पढ़ें: झारखंड में 8वीं और 9वीं की तरह क्या मैट्रिक और इंटर की भी परीक्षाएं टल जाएंगी? जैक बोर्ड के नए चेयरमैन को लेकर बड़ा अपडेट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel