24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: ट्रेन से कटकर हाथी की मौत, हटिया-टाटा रूट पर ट्रेन सेवा बाधित, देखें Video

Indian Railways News: हटिया से टाटानगर जा रही हटिया-टाटा पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक हाथी की मौत हो गयी है. इसकी वजह से हटिया-टाटा रूट पर ट्रेन सेवा बाधित हो गयी है. इस रूट पर ट्रेन सेवा सामान्य होने में 2-3 घंटे लग सकते हैं.

Indian Railways News: हटिया-टाटा रूट पर ट्रेन से कटकर एक हाथी की मौत हो गयी है. इसकी वजह से इस रूट पर ट्रेन सेवा बाधित हो गयी है. दुर्घटना सोमवार की शाम करीब 7:15 बजे जोना-किता स्टेशन के बीच हुई. इसके बाद से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ बातचीत में कहा कि हटिया से टाटा जा हटिया-टाटा पैसेंजर ट्रेन के सामने अचानक एक हाथी के आ जाने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि, इससे ट्रेन को या ट्रेन में सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी काम पर लगे हैं. जल्द ही रेलवे ट्रैक को खाली करा लिया जायेगा. इसके बाद ही ट्रेन सेवा सामान्य हो पायेगी. डीआरएम ने कहा है कि ट्रेन सेवा सामान्य होने में अभी 2 से 3 घंटे का समय लगने का अनुमान है.

वन विभाग ने हाथी की मौत के लिए रेलवे को ठहराया जिम्मेदार

ट्रेन से कटकर हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक से हाथी के शव को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक पशु चिकित्सक और हाथी को हटाने के लिए क्रेन नहीं पहुंचा है. डीआरएम से क्रेन की मांग की गयी है. सिल्ली के वनपाल जय प्रकाश साहू ने इस घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बताया कि हाथी को मंगलवार को दफन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

10 मार्च को 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें रेट लिस्ट

बिहार जाना हुआ आसान, रांची-जयनगर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, ये है रूट और टाइम-टेबल

Jharkhand Fire News: झारखंड में पटाखे की दुकान में लगी आग, 2 सगे भाई समेत 5 की मौत, देखें Video

झारखंड के लिए वरदान साबित हो रही एयर एंबुलेंस सेवा, अब तक 94 लोगों को मिला लाभ

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel