22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: नये भारत की सशक्त तस्वीर है गोविंदपुर रोड स्टेशन, बोले राज्यपाल संतोष गंगवार

Indian Railways News: स्टेशनों को दिव्यांगजन के अनुकूल सुविधाएं, महिला यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता, डिजिटलीकरण और हरित ऊर्जा के मानकों के अनुरूप किया गया है. उदघाटन समारोह के दौरान गोविंदपुर स्टेशन में राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक सुदीप गुड़िया और डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा समेत कई लोग मौजूद थे. डीआरएम श्री बिंद्रा ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोविंदपुर स्टेशन का पुनर्विकास 6.65 करोड़ की लागत से किया गया है.

Indian Railways News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर के पलाना से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इसमें रांची रेल मंडल के गोविंदपुर रोड स्टेशन भी शामिल था. वहीं, गोविंदपुर रोड स्टेशन में इसको लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय रेलवे का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है. ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकसित हो रहे स्टेशन केवल आधारभूत संरचनाओं का विस्तार नहीं हैं, यह नये भारत की सशक्त तस्वीर और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.

Indian Railways News Amrit Bharat Station
गोविंदपुर रोड स्टेशन का एरियल फोटो. फोटो : प्रभात खबर

राज्यपाल ने कहा कि झारखंड के तीन प्रमुख स्टेशन राजमहल, शंकरपुर एवं गोविंदपुर रोड अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त होकर यात्रियों को सुविधा का अनुभव करायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में 53,597 करोड़ की लागत से विभिन्न रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं. कई स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्वरूप में विकसित किया जा रहा है, जो राज्य के पर्यटन, व्यापार, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में दूरगामी प्रभाव डालेगा.

Indian Railways News Amrit Bharat Station News
गोविंदपुर रोड स्टेशन का नया भव्य भवन. फोटो : प्रभात खबर

उन्होंने कहा कि स्टेशनों को दिव्यांगजन के अनुकूल सुविधाएं, महिला यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता, डिजिटलीकरण और हरित ऊर्जा के मानकों के अनुरूप किया गया है. उदघाटन समारोह के दौरान गोविंदपुर स्टेशन में राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक सुदीप गुड़िया और डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा समेत कई लोग मौजूद थे. डीआरएम श्री बिंद्रा ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोविंदपुर स्टेशन का पुनर्विकास 6.65 करोड़ की लागत से किया गया है.

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, अल्पसंख्यक स्कूलों के छात्रों को मुफ्त किताबें, आउटसोर्सिंग स्टाफ को आरक्षण का लाभ

520 बेड वाले आदिवासी छात्रावास का भूमि पूजन करने के बाद बोले हेमंत सोरेन- छात्र-छात्राओं को देंगे सभी संसाधन

झारखंड के लिए खुशखबरी : जल्द आयेगा मानसून, खेती को मिलेगा बूस्ट

Weather Alert: 23, 24, 25, 26, 27 और 28 मई तक झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel