25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railway News: झारखंड से चलने वाली इन ट्रेनों के रूट में बदलाव, जानें क्या है इसकी वजह

लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस एक दिसंबर से पांच जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण ट्रेन का प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आगमन शाम 4.00 बजे होगा

रांची : उत्तर-मध्य रेलवे अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के कारण ट्रेन संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 29 नवंबर से तीन जनवरी तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण ट्रेन का प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आगमन सुबह 10.28 बजे व प्रस्थान सुबह 10.30 बजे होगा. वहीं ट्रेन संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस एक दिसंबर से पांच जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण ट्रेन का प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आगमन शाम 4.00 बजे व प्रस्थान शाम 4.02 बजे होगा.

धनबाद-अल्लपुझा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन :

दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लपुझा एक्सप्रेस 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. वहीं, ट्रेन संख्या 12835 हटिया- सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस 28 नवंबर व तीन दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18637 हटिया- सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस दो दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.

Also Read: झारखंड: खड़गपुर व चक्रधरपुर में लिया जायेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, रक्सौल-हैदराबाद ट्रेन आज रद्द
रांची-चोपन गढ़वा स्टेशन तक आयेगी और वहीं से रवाना होगी

पूर्व-मध्य रेलवे में चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस 29 नवंबर को गढ़वा रोड स्टेशन तक ही आयेगी व वहीं से रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस 30 नवंबर को गढ़वा रोड स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस 30 नवंबर को गढ़वा रोड स्टेशन तक ही आयेगी व वहीं से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस एक दिसंबर को गढ़वा रोड स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 29 नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड, डेहरी ऑन सोन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, चुनार होकर चलेगी.

आज परिवर्तित मार्ग से चलेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस

पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल में जोगीडीह, गुरमुढ़ा एवं सलई बनवां स्टेशनों पर होने वाले नॉन-इंटरलॉक कार्यों के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 29 नवंबर को 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस गढ़वा रोड- चोपन- सिंगरौली- कटनी साउथ की जगह गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी साउथ होकर चलेगी. 29 व 30 नवंबर को गोमो से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 03343 गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल बरवाडीह स्टेशन पर आंशिक समापन किया गया है. 30 नवंबर को 03344 चोपन-गोमो पैसेंजर स्पेशल बरवाडीह स्टेशन पर आंशिक व प्रारंभ किया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel