22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: पटना के रास्ते चलेगी रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, 3 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Indian Railways News: रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित रूट की बजाय पटना के रास्ते चलेगी. इस बीच, 3 ट्रेनों को रद्द करने की भी घोषणा की गयी है. देखें किन ट्रेनों को किया गया है कैंसल. कितनी ट्रेनों के रूट बदले हैं और कितनी ट्रेनों का समय बदला है.

Indian Railways News: रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 21 फरवरी को बदले मार्ग से चलेगी. 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गयी है. रांची मंडल के सीपीआरओ ने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कष्ठा स्टेशन पर यार्ड के विकास कार्य की वजह से 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 21 फरवरी 2025 को अपने निर्धारित मार्ग गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गया, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलेगी.

इन ट्रेनों को कर दिया गया है रद्द

  • 12874 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन 25 फरवरी 2025 और 26 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी.
  • 12826 आनंद विहार टर्मिनल-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन 26 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी.
  • 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन 25 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी.

बदले समय से प्रस्थान करेंगी ये ट्रेनें

रांची मंडल के हटिया-नुआगां रेलखंड के टाटी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से निम्नांकित ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है.

  • 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 21 फरवरी 2025 और 22 फरवरी 2025 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से संबलपुर से प्रस्थान करेगी.
  • 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 21 फरवरी 2025 एवं 22 फरवरी 2025 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 1 घंटे विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेनों का सामान्य परिचालन

रांची मंडल के हटिया-नुआगां रेलखंड के टाटी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रभावित निम्नांकित ट्रेनों का निम्न तथियों पर सामान्य रूप से परिचालन होगा.

  • 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन 23 फरवरी 2025 का हटिया स्टेशन पर आंशिक समापन किया गया था. अब इस ट्रेन का राउरकेला स्टेशन तक सामान्य परिचालन होगा.
  • 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का 25 फरवरी 2025 को हटिया स्टेशन से आंशिक प्रारंभ के स्थान पर राउरकेला स्टेशन से सामान्य परिचालन होगा.

इन ट्रेनों के मार्ग बदले

  • 18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाया – मूरी) 26 फरवरी 2025 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चुनार, वाराणसी, लखनऊ होकर चलेगी.
  • 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 26 फरवरी 2025 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, इटारसी होकर चलेगी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश? एक दिन में 6.8 डिग्री तक गिरा उच्चतम तापमान

21 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

Weather Alert: झारखंड के 11 जिलों में आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले, 8 जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel