22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railways News: झारखंड वासियों को वंदे भारत ट्रेन की मिलेगी सौगात, रांची से हावड़ा के बीच दौड़ेगी ट्रेन-18

नये साल में झारखंड वासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. रांची से हावड़ा रूट पर करीब 150 किमी की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी. रांची से करीब पांच घंटे में हावड़ा पहुंचेगी. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. वहीं, कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना का कार्य भी पूरा हो गया है.

Indian Railways News: नये साल में झारखंड वासियों को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सौगात मिलने वाली है. रांची से हावड़ा के बीच नयी ट्रेन चलाने को लेकर तैयारी रही है. सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो रांची-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस यानी ट्रेन-18 चलेगी.

रांची से हावड़ा के बीच दौड़ेगी ट्रेन

रेलवे बाेर्ड के अधिकारियाें के अनुसार, रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय (South Eastern Railway Headquarters काे एक प्रस्ताव भेजा था. जिस पर मुख्यालय से लेकर रांची रेल डिवीजन (Ranchi Rail Division) और रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) तैयारी में लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार, रेल मंत्रालय देश के 40 रूटों पर ट्रेन 18 चलाएगा. इसमें रांची-हावड़ा ट्रेन काे भी शामिल किया गया है. वंदे भारत ट्रेन चलने से हावड़ा से रांची आने में समय की बचत होगी और यात्रियों को काफी सहूलियत भी मिलेगी.

करीब पांच घंटे में पूरी होगी रांची से हावड़ा की यात्रा

मालूम हो कि रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 130- 150 किमी प्रति घंटे की होगी. रांची से हावड़ा के बीच 419 किमी की दूरी चार घंटे 55 मिनट में तय करेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को अन्य ट्रेनों की अपेक्षा अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी. यात्रियाें की हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट रहेगा. इसके अलावा वाईफाई सिस्टम, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वेक्यूम शौचालय, सीट के नीचे रेड लाइन और ट्रेन में उतरने-चढ़ने के लिए दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हील चेयर की सुविधाएं मिलेंगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast News: 5 जनवरी तक छाये रहेंगे बादल, कुहासे से नहीं मिलेगी राहत, देखें Pics

कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना का कार्य पूरा

कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना का कार्य पूरा हो गया है. नये साल में इस लाइन पर ट्रेनें चलेंगी. पहाड़ों और जंगलों को काटकर परियोजना को पूरा करने में 14 साल का समय लगा. इस रेल परियोजना की कुल दूरी कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना 202 किमी है तथा परियोजना की लागत 3800 करोड़ है. ट्रेन को बरकाकाना से रांची वाया मुरी जाने पर लगभग 126 किमी कर दूरी तय करनी पड़ती थी. लेकिन अब इस रूट पर ट्रेन को बरकाकाना से रांची वाया सांकी, बीआइटी मेसरा, टाटीसिल्वे होते हुए लगभग 63 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. इस नयी लाइन के बनने से रांची से पटना जाने में भी लगभग 70 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी. इस रेलमार्ग पर ट्रेन चलने से हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गढ़वा और लातेहार आदि जिले से रांची आने-जाने वाले लोगों को कम समय व दूरी तय करनी पड़ेगी. इस नयी रेल लाइन से राजधानी एक्सप्रेस, रांची-पटना व दक्षिण राज्यों के लिए भी परिचालन की तैयारी है.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel