Indian Railways News: गर्मी की छुट्टियों में और उससे पहले अगर आपने भी ट्रेन से हैदराबाद, रक्सौल, चर्लपल्ली या गोवा जाने का प्लान बनाया है, तो यह खबर आपके बहुत काम की है. आज ही जान लें कि कहीं आपकी यात्रा की तारीख पर आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं कर दी गयी है. भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जिसे अप्रैल के अंतिम सप्ताह और मई के पहले और दूसरे सप्ताह में रद्द कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गयी है. उन ट्रेनों की सूची भी हम आपको यहां बता देते हैं, जो आने वाले दिनों में रद्द रहेगी. रांची मंडल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के गोंदिया रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हैदराबाद-रक्सौल समेत 8 ट्रेनें रद्द
- ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 01.05.2025 को हैदराबाद से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन 04.05.2025 को रक्सौल से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 17007 चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन 29.04.2025 और 03.05.2025 को चर्लपल्ली से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 02.05.2025 और 06.05.2025 को दरभंगा से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 17321 वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन 02.05.2025 को वास्को द गामा (गोवा) से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस ट्रेन 05.05.2025 को जसीडीह से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन 03.05.2025 को मालदा टाउन से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन 05.05.2025 को सूरत से रद्द रहेगी.
इसे भी पढ़ें
Indian Railways News: चक्रधरपुर मंडल में रेलवे का मेगा ब्लॉक, 4 ट्रेनें रद्द