27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: बिजली कटौती से संकट में उद्योग, उत्पादन लागत 30 फीसदी बढ़ी

बिजली की कटौती से आम लोग सहित उद्यमी परेशान हैं. दिन हो या रात, कभी भी बिजली काट दी रही है.

रांची. बिजली की कटौती से आम लोग सहित उद्यमी परेशान हैं. दिन हो या रात, कभी भी बिजली काट दी रही है. हर दिन दो घंटे से लेकर 11 घंटे तक बिजली कट रही है. बिजली कटौती के कारण राजधानी के छोटे से लेकर बड़े उद्योग संकट में हैं. उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और घाटा भी झेलना पड़ रहा है. समय पर ऑर्डर पूरा नहीं हो रहा है. इससे उद्यमी परेशान हैं. उद्यमियों का कहना है कि ऐसी स्थिति है कि समय पर माल की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं.

बढ़ गयी उत्पादन की लागत

उद्यमियों का कहना है कि बिजली काटने की पूर्व सूचना भी नहीं दी जाती है. अचानक बिजली काटे जाने से खास कर प्लास्टिक उद्योगों का उत्पादन लागत बढ़ गया है. उत्पादन लागत लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. डीजल की खपत बढ़ गयी है.

बार-बार ट्रिपिंग होने से अलग नुकसान हो रहा

श्री पॉलिमर के प्रोपराइटर मनोज गाड़ोदिया ने कहा कि एक बार बिजली कटने से 20-22 किलो रॉ मैटेरियल बर्बाद हो रहा है. पिछले तीन दिनों में ही 800 किलो यानी कुल 81,600 रुपये का माल बर्बाद हो गया है. 24 घंटे में 17-18 घंटे बिजली मिल रही है. बार-बार ट्रिपिंग होने से अलग नुकसान हो रहा है. पूरे महीने में 5.5 लाख की बिजली के साथ अकेले 2.5 लाख रुपये का डीजल लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel