21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : मंत्री पहुंचे पंजाब, गुरुनानक देव विवि में खेल संबंधी सुविधाओं की ली जानकारी

झारखंड के उच्च व तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार रविवार को पंजाब पहुंचे. इस दौरान मंत्री श्री कुमार अमृतसर स्थित गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में उपलब्ध खेल सुविधाओं का अवलोकन किया.

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड के उच्च व तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार रविवार को पंजाब पहुंचे. इस दौरान मंत्री श्री कुमार अमृतसर स्थित गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में उपलब्ध खेल सुविधाओं का अवलोकन किया. मंत्री ने वहां पर वेलोड्रम, इंडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स हॉस्टल और खेल व युवा मामलों के मंत्रालय के सहयोग से संचालित केंद्र का निरीक्षण भी किया. जहां रिहैब कम रिसर्च सेंटर के अंतर्गत सात डिसिप्लिन में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं कोच तैयार किये जा रहे हैं. मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए अबुआ सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. जल्द ही झारखंड के विश्वविद्यालयों में भी ऐसी अत्याधुनिक सुविधाएं स्थापित की जायेंगी, ताकि युवा प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ सके. गुरुनानक देव विवि में जिन सात डिसिप्लिन की पढ़ाई हो रही हैं. उनमें मुख्य रूप से पीएचडी, एमपीटी (स्पोटर्स फिजियोथेरापी), एमएससी (एक्सरसाइज एंड स्पोटर्स फिजियोलॉजी), एमएससी (स्पोटर्स साइकोलॉजी), मास्टर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और एमएससी इन स्पोटर्स बायोमैकेनिक्स शामिल हैं. मालूम हो कि खेल मंत्री श्री कुमार ने झारखंड में भी खेल विवि की स्थापना की दिशा में कार्य करने का निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel