रांची. राज्य योग केंद्र में मंगलवार को तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हो गया. यह शिविर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारी को लेकर था. इस मौके पर योग के विभिन्न आयामों के बारे में बताया गया. प्रशिक्षणार्थियों को आसन, प्राणायाम और ध्यान आदि की जानकारी दी गयी. राज्य योग केंद्र की संचालिका डॉ अर्चना कुमारी ने शिविर का संचालन किया. शिविर में सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही.
आयुष विभाग करता है संचालन
ज्ञात हो कि राज्य योग केंद्र झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आयुष विभाग के द्वारा संचालित किया जाता है. यहां प्रतिदिन रविवार सहित सुबह-शाम नि:शुल्क योगाभ्यास कराया जाता है. इस केंद्र में रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रहती है. सरकार की पहल से लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है