खलारी. सीसीएल मुख्यालय से आयी ऑडिट टीम ने एनके एरिया में संचालित वेलफेयर कार्यों का निरीक्षण किया. इस टीम ने टाउनशिप में रह रहे कर्मियों को दी जा रही सुविधाओं की गहन समीक्षा की. निरीक्षण की शुरुआत चूरी आवासीय कालोनी से हुई, जहां टीम ने क्वार्टरों की स्थिति, सफाई व्यवस्था और वहां रह रहे लोगों से आवास संबंधी समस्याओं पर फीडबैक लिया. इसके बाद टीम ने क्रमशः रोहिणी कालोनी, पुरनाडीह कालोनी, फिल्टर प्लांट, अमृत वाटिका, डकरा स्टेडियम, आफिसर्स क्लब, कम्युनिटी हाल डकरा और सेंट्रल कालोनी का दौरा किया. फिल्टर प्लांट में अधिकारियों ने पानी की गुणवत्ता की जांच की और स्वयं उसे पीकर उसकी शुद्धता का मूल्यांकन भी किया. टीम का नेतृत्व कर रहे सीसीएल मुख्यालय के जीएम (एचआर एंड आइआर) नवनीत कुमार ने बताया कि कोल इंडिया के निर्देश पर सभी एरिया में टाउनशिप सुविधाओं का आडिट कराया जा रहा है. इसमें आवास, सफाई, पेयजल, खेलकूद, सड़क और पार्क जैसी मूलभूत सुविधाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एनके एरिया की व्यवस्था अन्य क्षेत्रों की तुलना में बेहतर पायी गयी है. विशेष रूप से महिलाओं द्वारा जल आपूर्ति कार्य में भागीदारी को एक सकारात्मक पहल बतायी. हालांकि कुछ स्थानों पर मामूली कमियां चिन्हित की गई हैं, जिन्हें प्रबंधन जल्द ही दूर करेगा. निरीक्षण दल में नवनीत कुमार के अलावा, मुख्यालय से आए मैनेजर सिविल बबन कुमार सिंह, सीनियर मैनेजर, एचआर पुष्पक लाला, एसओपी पिपरवार नागेश गोपाल, एफएम पिपरवार अमिनेश ठाकुर, एसओसी एनके एरिया सुमन कुमार, एसओपी एनके एरिया शैलेन्द्र कुमार, एरिया सिक्युरिटी आफिसर नीतीश झा, अभिरूप कुमार, अभय वर्मा, अनिल प्रजापति, विश्वजीत शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है