मामले की अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी
वरीय संवाददाता, रांची
झारखंड हाइकोर्ट ने रामगढ़ के बसंतपुर कोल वाशरी से हो रहे प्रदूषण को रोकने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की. इस दौरान डीएलएसए रामगढ़ के सचिव की रिपोर्ट को देखा. इसके बाद डालसा की रिपोर्ट के आलोक में खंडपीठ ने राज्य सरकार व झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कई बिंदुओं पर जवाब दायर करने का निर्देश दिया. साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने 11 अगस्त की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व डीएलएसए रामगढ़ के सचिव ने स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की. वहीं प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता राजेंद्र कृष्ण ने पैरवी की. उल्लेखनीय है कि खुशीलाल महतो व अन्य की ओर से जनहित याचिका दायर की गयी है. याचिका में कहा गया है कि कोयला लाने-ले जाने का काम होता है. इस दौरान कोयला का डस्ट भी उड़ता है, जिससे प्रदूषण हो रहा है. ग्रामीणों ने प्रदूषण रोकने तथा दूसरी जगह पर वाशरी लेने जाने की मांग की है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने रामगड़ डालसा सचिव को विभिन्न बिंदुओं पर स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है