वरीय संवाददाता, रांची. डीजीपी-आइजी कांफ्रेंस 2024 की अनुशंसाओं के क्रियान्वयन को लेकर पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी कर दिया है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय आइजी ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. इसमें बताया गया है कि कोचिंग या किसी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कोई राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल तो नहीं हो रहे हैं. अगर ऐसा है तो इनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए प्लान तैयार करें. आवश्यकता अनुसार एआइ तकनीक का भी इस्तेमाल करें. अगर ऐसा हो रहा है, तब संबंधित कोचिंग या विश्वविद्यालय की पहचान की जाये और यहां ऐसे विचारधारा या भावना से कितने लोग प्रभावित हैं, इसके बारे में जानकारी एकत्र की जाये. पत्र में यह भी कहा गया है कि नये न्याय संहिता के तहत नये कानून को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए क्या कदम उठाये गये. क्या इसके प्रचार-प्रसार के लिए कोई ऑडियो-वीडियो तैयार किया गया. तब इसके संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाये. इसके अलावा नये आपराधिक कानून के प्रति जागरूक बढ़ाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन हो. विजयी प्रतिभागियों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे जायें. इसके अलावा थाना के पुलिस पदाधिकारी अपने थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच नये आपराधिक कानून के बारे में जागरूकता बढ़ायें. कार्यक्रम के आयोजन में कितने लोग शामिल हुए, इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रतियोगिता और इसे जीतने वाले के बारे में ऑडियो वीडियो क्लिप तैयार कर पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है