26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार फ्लाइओवर योजनाओं का डीपीआर तैयार करने का निर्देश

पथ निर्माण विभाग ने हरमू नदी व स्वर्णरेखा नदी के ऊपर फ्लाइओवर बनाने की योजना का प्लान तैयार कराया है.

रांची. पथ निर्माण विभाग ने हरमू नदी व स्वर्णरेखा नदी के ऊपर फ्लाइओवर बनाने की योजना का प्लान तैयार कराया है. इन योजनाओं का सर्वे पहले ही करा लिया गया था. एलाइमेंट भी तय हो गया था. अभी इसका प्रजेंटेशन तैयार किया गया है. परामर्शी कंपनी स्पर्श की ओर से बुधवार को पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार के साथ ही विभागीय इंजीनियरों के समक्ष प्रजेंटेशन दिया गया. अरगोड़ा चौक से चापुटोली तक तथा करमटोली से साइंस सिटी तक के प्रस्तावित फ्लाइओवर के प्लान को भी प्रधान सचिव ने देखा. इसके बाद इसे फाइनल करते हुए जल्द डीपीआर बनाने का निर्देश दिया.

चापुटोली फ्लाइओवर

अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ रोड पर स्थित चापुटोली तक फ्लाइओवर निर्माण की योजना करीब 1.75 किमी लंबी है. इसकी चौड़ाई 10 मीटर की होगी. नीचे सड़क पर सारी व्यवस्थाएं होंगी.

स्वर्णरेखा नदी फ्लाइओवर

यह फ्लाइओवर हिनू में एमरॉल्ड होटल से डीपीएस स्कूल होते हुए सेल सिटी से जगन्नाथ मंदिर तक बनेगा. इसकी लंबाई करीब आठ किमी होगी. नीचे के हिस्से का सौंदर्यीकरण होना है. सेल सिटी तक नदी के ऊपर फिर जमीन के ऊपर फ्लाइओवर होगा. होटल एमरॉल्ड पर गोलंबर बनेगा. डीपीएस पेट्रोल पंप के पास रेलवे लाइन पर आरओबी भी बनाया जायेगा.

हरमू नदी फ्लाइओवर

हरमू मुक्तिधाम से रेडिसन ब्लू तक दोनों किनारों पर वन वे फ्लाइओवर बनाने की योजना है. इसकी लंबाई 2.2 किलोमीटर होगी. नदी के किनारे सौंदर्यीकरण का काम भी होगा. लाइटिंग भी होगी.

करमटोली–साइंस सिटी फ्लाइओवर

प्रधान सचिव ने करमटोली–साइंस सिटी फ्लाइओवर योजना का भी प्रजेंटेशन देखा. इसे करमटोली से साइंस सिटी तक 2.2 किमी बनाया जायेगा. आगे रिंग रोड तक फोर लेन रोड होगा. इस फ्लाइओवर की चौड़ाई 10 मीटर एवं नीचे सड़क की भी चौड़ाई 10 मीटर होगी. प्रजेंटेशन के दौरान प्रधान सचिव के साथ पथ निर्माण विभाग के कई इंजीनियर व डिजाइन कंसल्टेंट निदेशक सुधीर कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel