वरीय संवाददाता, रांची. राज्य में ऊंट की तस्करी और हत्या रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय को एक पत्र मिला था. इसमें इस बात का उल्लेख था कि आगामी बकरीद के मौके पर राज्य में ऊंट की तस्करी नहीं हो और न ही उनकी हत्या की जाये. पत्र में यह भी कहा गया था कि ऊंट राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि बॉर्डर में 1000 किलोमीटर की सुरक्षा के लिए बीएसएफ इनका इस्तेमाल करती है. इसके अलावा मद्रास हाइकोर्ट की ओर से मामले में एक आदेश निर्गत किया गया है, जिसमें ऊंट की तस्करी और इसकी हत्या रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मामले में भारत सरकार की ओर से हाइकोर्ट में शपथपत्र दाखिल कर यह बताया था कि भारत में ऊंट की तस्करी और हत्या पर प्रतिबंध है. ऐसा करना एक संज्ञेय अपराध है. मामले में एनिमल वेलफेयर बोर्ड की ओर से पूर्व में सभी राज्यों के डीजीपी को पत्र लिखकर इस पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया था. मिली शिकायत और उक्त तथ्यों के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने ऊंट की तस्करी और हत्या रोकने की दिशा में कदम उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है