इंटर स्टेट सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट खेल संवाददाता, रांची झारखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने पुड्डुचेरी में खेले जा रहे इंटर स्टेट सीनियर महिला टी-20 टूर्नामेंट (सीचेम ट्रॉफी) में अब तक खेले दो मैचों में दो जीत दर्ज की है. पहले मैच में झारखंड ने हिमाचल प्रदेश को 13 रन से, जबकि दूसरे मुकाबले में पुड्डुचेरी को चार विकेट से हराया. पहले मैच में झारखंड ने शशि माथुर (63) के अर्धशतक की मदद से छह विकेट पर 130 रन बनाये. शशि के अलावा टीम के लिए सोनिया ने 22, जबकि रश्मि गुड़िया, अश्वनी कुमार और खुशबू कुमारी ने 12-12 रन का योगदान किया. हिमाचल प्रदेश की ओर से निकिता चौहान ने दो, जबकि यमुना राणा, नीना चौधरी और सोनल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में हिमाचल की टीम पांच विकेट पर 117 रन ही बना सकी. हिमाचल के लिए सोनल ठाकुर ने नाबाद 49 रन बनाये. झारखंड की ओर से शांति कुमारी ने दो, जबकि अश्वनी कुमार व देवयानी प्रसाद ने एक-एक विकेट लिये. दूसरे मैच में झारखंड ने पुड्डुचेरी को चार विकेट से हराया. इस मुकाबले में पुड्डुचेरी की टीम 19 ओवर में 90 रन बना कर आउट हो गयी. टीम के िलए सयाली लोनकर ने 28, दिव्या ने 16 और कवीशा ने 13 रन बनाये. झारखंड की ओर से ममता पासवान और देवयानी प्रसाद ने तीन-तीन विकेट लिये. वहीं, दुर्गा मुरमू को दो और शांति कुमारी को एक विकेट मिला. जवाब में झारखंड ने 14.4 ओवर में छह विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. झारखंड के लिए शशि माथुर ने 38, प्रियंका सवैयां ने 12, सोनिया ने 14 और दुर्गा मुर्मू ने नाबाद 16 रन बनाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है