27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़े मामलों का अनुसंधान थाना प्रभारी करेंगे : डीजीपी

लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

वरीय संवाददाता, रांची. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में सभी जिलों में सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित दर्ज कांडों की समीक्षा की. डीजीपी ने सभी एसपी को निर्देश दिया कि सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण कांडों का अनुसंधान थाना प्रभारी खुद करेंगे. वहीं उपक्रमों से किसी प्रकार की रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ संबंधित थाना प्रभारी निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज करेंगे. वहीं माह में एक बार सभी एसपी सभी थाना प्रभारियों के साथ एक बार अवश्य बैठक कर तथ्यों की समीक्षा करेंगे. अगर समीक्षा में संबंधित थाना प्रभारी की लापरवाही पायी जाती है, तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करें. सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित मालिक या उसके कर्मी से लगातार संपर्क में रहें और जांच में उनका सहयोग लें. इसके अलावा आइजी व डीआइजी अपने क्षेत्राधिकार में जाकर समय-समय पर सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित कांडों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करायें. साथ ही सभी पुलिस अधीक्षक चेंबर ऑफ कॉमर्स और अन्य व्यवसायियों के साथ माह में एक बार जरूर बैठक करें. बैठक में एडीजी अभियान डॉक्टर संजय आनंदराव लाठकर, स्पेशल ब्रांच आइजी प्रभात कुमार, एसपी मूमल राजपुरोहित, नक्सल एसपी अमित रेणु, सीआइडी के एएसपी दीपक कुमार माैजूद थे. जबकि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रक्षेत्रीय आइजी (रेल सहित), रेंज डीआइजी (रेल सहित), एसएसपी, एसपी व एटीएस एसपी मौजूद थे. निवेश के नाम पर ठगी मामले में डीजीपी ने एसआइटी गठित करने का दिया आदेश : रांची. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय सभागार में सोवरन कॉमटेड्र प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध दर्ज कांड की गुरुवार को समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने उक्त कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर झारखंड में आम लोगों से निवेश के नाम पर प्रलोभन देकर ठगी करने को लेकर दर्ज कांडों की जांच गहराई से करने का निर्देश दिया. अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता को आधुनिक तकनीक और डेटा विश्लेषण उपकरणों का प्रयोग करने व पीड़ितों द्वारा उपलब्ध कराये साक्ष्यों का विश्लेषण कर दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा. मामले को लेकर डीजीपी ने सीआइडी आइजी को एसआइटी गठित करने का आदेश दिया. बैठक में सीआइडी आइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल के अलावा प्रक्षेत्रीय आइजी व रेंज डीआइजी के अलावा पलामू, लातेहार और हजारीबाग के एसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel