25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता की संपत्ति की जांच शुरू

एसीबी ने की थी कार्रवाई : ठेकेदार से 60 हजार रुपये रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, रांची. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सनोत सोरेन की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान इनके परिवार के सदस्यों के नाम पर भी अर्जित संपत्ति के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. जांच में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के संबंध में तथ्य मिलने पर पीई दर्ज करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. सरकार से अनुमति मिलने के बाद संपत्ति के संबंध में गहराई से जांच शुरू की जायेगी. मालूम हो कि सनोत सोरेन को एसीबी की टीम ने एक ठेकेदार से 60 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. इन्होंने ठेकेदार से सड़क निर्माण कार्य के 19 लाख रुपये का बिल भुगतान करने के लिए तीन प्रतिशत की दर से रिश्वत की मांग की थी. ठेकेदार रिश्वत नहीं देना चाहते थे. इसलिए इन्होंने इसकी शिकायत एसीबी के पास की थी. इसके बाद एसीबी ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ चार जून को केस दर्ज किया था. आरोपी इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने उनके घर में छापेमारी की थी. जिसके बाद वहां से एसीबी को नकद 16,89,500 रुपये मिले थे. इन रुपयों के वैद्य स्रोत के बारे में जानकारी नहीं देने पर एसीबी ने इन रुपयों को जब्त कर लिया था. इन्हीं बरामद रुपये के आधार पर पूरे मामले में आगे संपत्ति की जांच शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel